भारतीय डेविस कप टीम (Davis Cup) के कप्तान रोहित राजपाल (Rohit Rajpal) के मुताबिक इस बात का कोई संकेत नहीं मिला है कि डेनमार्क के खिलाफ चार और पांच मार्च को खेले जाने वाला मुकाबले को बायो-बबल (जैव सुरक्षित) में आयोजित किया जायेगा. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि इस दौरान हालांकि कोरोना वायरस प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जायेगा. भारत विश्व ग्रुप एक के इस मुकाबले के लिए दिल्ली जिमखाना क्लब (डीजीसी) के (ग्रास) कोर्ट पर डेनमार्क की मेजबानी करेगा. देश में कोविड-19 मामलों में तेज गिरावट आई है और इसने डीजीसी और अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) के अधिकारियों को कम सख्त व्यवस्था कोरोना वायरस प्रोटोकॉल लागू करने के लिए प्रोत्साहित किया है. इसका फैसला हालांकि रेफरी को कराना होगा.
राजपाल ने यहां मीडिया से बातचीत में कहा, ‘‘ अभी तक इस बात का कोई संकेत नहीं है कि मुकाबला बायो-बबल के तहत आयोजित किया जाएगा, पिछले बार हम जैव सुरक्षित माहौल में रहते थे. इस दौरान हालांकि, उपयुक्त कोविड-19 व्यवहार का पालन किया जाएगा.' आईओसी ने सभी खेल महासंघों से रूस या बेलारूस में आयोजनों को रद्द करने का किया आग्रह
भारत ने ग्रास कोर्ट पर डेनमार्क की मेजबानी करने का फैसला क्यों किया जबकि आंकड़ों की बात करें तो मेजबानों का रिकॉर्ड भी बहुत उत्साहजनक नहीं है. राजपाल ने इस फैसले का बचाव करते हुए कहा, ‘‘ हमने प्रतिद्वंद्वी टीम का आकलन किया है.मुझे यकीन है कि अगर हमने डेनमार्क की यात्रा की होती, तो वे ग्रास कोर्ट पर रामकुमार का सामना करना पसंद नहीं करते. युकी भांबरी और रोहन बोपन्ना के साथ भी हमारी लंबी चर्चा हुई और हम सभी सहमत थे कि घास वाला कोर्ट सबसे अच्छा विकल्प है. भारतीय कप्तान ने अफसोस जताया कि उनकी टीम फिनलैंड और क्रोएशिया के खिलाफ जीत से चूक गई. 16 साल के भारतीय ग्रैंडमास्टर की उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गदगद, जानें क्या कहा..
उन्हें हालांकि उम्मीद है कि उनके खिलाड़ी भविष्य में और अधिक सतर्क रहेंगे. डीजीसी प्रशासक और आयोजन समिति के सह-अध्यक्ष ओम पाठक ने कहा कि प्रशंसकों के लिए प्रवेश नि:शुल्क होगा. पाठक ने कहा, ‘‘ हम 3800 लोगों की बैठने की क्षमता का निर्माण कर रहे हैं.टिकट के लिए कोई कीमत नहीं होगी. सभी टिकट पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिये जायेंगे.''
इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी की मेजबानी करेगा भारत, 40 साल के बाद होगा ऐसा
इस दौरान पूर्व दिग्गज विजय अमृतराज और पूर्व डेविस कप कप्तान जयदीप मुखर्जी को भारतीय टेनिस में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा. डेनमार्क की टीम में शीर्ष 200 (रैकिंग) में एक भी एकल खिलाड़ी नहीं है लेकिन राजपाल ने कहा कि वे किसी को भी हल्के में नहीं लेंगे. टीम का नेतृत्व मिकेल टॉरपेगार्ड करेंगे, जो एटीपी रैंकिंग में 278वें स्थान पर हैं. राजपाल ने कहा, ‘‘डेविस कप में रैंकिंग मायने नहीं रखती, हम अपनी शैली को नहीं छोड़ेंगे.