"मैं हर दिन इस अफसोस में रोती हूं", CWG 2022 में मेडल नहीं जीत पाने पर Manika Batra ने देशवासियों से माफी मांगी

टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा ने CWG 2022 में मेडल नहीं जीत पाने पर देश वासियों से माफी मांगी हैं. उन्होंने बताया कि इस बात से काफी दुखी हैं और उस दिन के बाद से अपनी हार को याद कर हर दिन रोती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Manika Batra ने देशवासियों से माफी मांगी
नई दिल्ली:

भारत की स्टार टेबल टेनिस प्लेयर मनिका बत्रा (Manika Batra) बर्मिंघम में हुए राष्ट्रमंडल खेलों 2022 में मेडल नहीं जीत पाई. CWG 2022 में मनिका बत्रा सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में सिंगापुर की जियान जेंग से चार सीधे सेट में हार गई थी. महिला टीम बर्मिंघम (Commonwealth Games 2022) में क्वार्टर फाइनल में मलेशिया से 3-2 से हार गई, मनिका जिसका हिस्सा थी. इसके बाद, वह जी साथियान (G Sathiyan) के साथ मिश्रित युगल के क्वार्टर फाइनल में जावेन चोंग और कारा लिन की मलेशियाई जोड़ी 2-3 से हार गई.

मनिका ने इस बात को लेकर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि मेडल नहीं जीत पाने का उन्हें बेहद अफसोस है. उन्होंने देश वासियों से इसके लिए माफी भी मांगी है. मनिका बत्रा ने अपने पोस्ट के जरिए बताया की वो इस बात से इतनी दुखी है कि वो रोज इस गम में रोती हैं. 

मनिका ने गोल्ड कोस्ट में हुए 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में चार पदक जीते थे. महिला एकल में गोल्ड, महिला टीम के साथ गोल्ड, महिला युगल में सिल्वर और मिश्रित युगल में ब्रॉन्ज मेडल उनके नाम हैं. उन्होंने जकार्ता में हुए 2018 एशियन गेम्स में भी मिश्रित युगल में ब्रॉन्ज मेडल प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. इसी वजह से इस बार के कॉमनवेल्थ खेलों में भी उन्हें पदक के प्रबल दावेदारों में से एक माना जा रहा था.

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में टेबल टेनिस से भारत को कुल सात मेडल आए. जिसमें 4 गोल्ड, एक सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.  

पुरुष एकल में शरत कमल ने गोल्ड और जी साथियान ने ब्रॉन्ज जीता. महिला सिंगल्स में भारत के हाथ कुछ नहीं लगा. पुरुष डबल्स में शरथ कमल और जी साथियान की जोड़ी ने सिल्वर, मिश्रित युगल में शरथ कमल और श्रीजा अकुला  की जोड़ी ने गोल्ड मेडल हासिल किया.

पुरुष टीम ने भी सिंगापुर को हराकर गोल्ड पर कब्जा जमाया. जबकि पैरा टेबल टेनिस में भाविना पटेल ने गोल्ड और सोनलबेन पटेल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है.

जिस MS Dhoni को पूरी दुनिया मानती है बेस्ट, उसको ये पूर्व Pak क्रिकेटर नहीं मानता अच्छा विकेटकीपर, कही ऐसी बात 

‘एशिया कप 2022 से दिखेगा Virat Kohli का वर्जन 2.0', पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का दावा 

MS Dhoni ने इन 2 चीजों से समझौता न करके बदली थी टीम इंडिया की तकदीर, पूर्व फील्डिंग कोच का खुलासा 

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mathura Janmashtami 2025: Operation Sindoor की तर्ज पर सजा श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर | Ground Report
Topics mentioned in this article