India Enter Hockey Semifinal At Paris Olympics 2024: ग्रेट ब्रिटेन को हराकर भारतीय टीम से पेरिस ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. सेमीफाइनल में अब भारतीय हॉकी टीम का मुकाबला जर्मनी से होगा. बता दें कि क्वार्टर फाइनल में भारत के स्टार डिफेंडर अमित रोहिदास को रेड कार्ड दिखाया गया जिसके बाद उन्हें मैच से बाहर बैठना पड़ा. भारत ने 10 खिलाड़ियों के साथ मिलकर क्वार्टर फाइनल खेला और शूट आउट में जाकर जीत हासिल की. भारतीय गोलकीपर श्रीजेश ने शानदार परफॉर्मेंस कर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. लगातार दूसरे ओलंपिक में भारतीय टीम ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहंची. वहीं, सेमीफाइनल में भारतीय हॉकी टीम के पहुंचने पर कमेंटेटर काफी इमोशनल हो गए और फूट-फूट कर रोने लगे. जैसे ही भारतीय टीम शूटआउट में विजेता बनी, वैसे ही कमेंट्री कर रहे कमेंटेटर अपने इमोशन पर काबू नहीं कर पाए और रोने लग गए. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल है. वहीं, 2020 टोक्यो ओलंपिक में भी जब भारतीय टीम ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफल रही थी तो उस समय भी कमेंटेटर के आंखों से आंसू निकले थे और भावुक हो गए थे.
अमित रोहिदास पर एक मैच का प्रतिबंध, सेमीफाइनल मैच से बाहर
भारतीय हॉकी टीम के प्रमुख डिफेंडर अमित रोहिदास को ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच में रेड कार्ड मिलने के कारण एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया है और वह जर्मनी के खिलाफ मंगलवार को होने वाले ओलंपिक सेमीफाइनल में नहीं खेल पाएंगे. इसका मतलब है कि इस महत्वपूर्ण मैच के लिए भारत के केवल 15 खिलाड़ी ही उपलब्ध रहेंगे जो आठ बार के ओलंपिक चैंपियन के लिए करारा झटका है.
अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने आधिकारिक बयान ने कहा,‘‘भारत और ग्रेट ब्रिटेन के बीच चार अगस्त को खेले गए मैच के दौरान अमित रोहिदास को एफआईएच आचार संहिता के उल्लंघन के लिए एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया था. बयान के अनुसार, "निलंबन का असर मैच नंबर 35 (जर्मनी के खिलाफ भारत का सेमीफाइनल मैच) पर पड़ेगा, जिसमें अमित रोहिदास भाग नहीं लेंगे और भारत केवल 15 खिलाड़ियों की टीम के साथ खेलेगा." रोहिदास को ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ रविवार को खेले गए मैच में अंतिम हूटर बजने से लगभग 40 मिनट पहले मैदान से बाहर भेज दिया गया था क्योंकि उनकी स्टिक अनजाने में एक प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी पर लग गई थी.