2019 एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले विजेताओं की पुरस्कार राशि 9 जून, 2022 को जारी की गई: खेल मंत्रालय

भारतीय युवा एवं खेल मंत्रालय ने 2019 एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली महिला मुक्केबाज निकहत जरीन, मनीषा और सोनिया चहल की बकाया इनामी राशि को जारी कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
कोच जगदीश सिंह के साथ सोनिया चहल
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • 2019 एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप के विजेताओं को मिली पुरस्कार राशि
  • सोनिया चहल और कोच जगदीश सिंह ने लगाया था आरोप
  • नौ जून, 2022 को रिलीज की गई पुरस्कार राशि
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

भारतीय युवा एवं खेल मंत्रालय ने 2019 एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली महिला मुक्केबाज निकहत जरीन, मनीषा और सोनिया चहल की बकाया इनामी राशि को जारी कर दिया है. मंत्रालय द्वारा जारी किए गए एक बयान में बताया गया है कि इन तीनों खिलाड़ियों की पुरस्कार धनराशि को नौ जून, 2022 को रिलीज कर दिया गया है. महिला बॉक्सर सोनिया चहल ने गुरुवार और शुक्रवार को NDTV से खास बातचीत के दौरान बकाया राशि न मिलने का आरोप लगाया था. उन्होंने शुक्रवार (10.06.2022) को बताया कि उन्हें धनराशि रिलीज होने की कोई जानकारी नहीं थी. इसके अलावा खिलाड़ी ने बताया कि उन्हें आज शाम तक अब भी उन्हें उनकी पुरस्कार धनराशि नहीं प्राप्त हुई है.

इससे पहले महिला मुक्केबाज ने NDTV के साथ खास बातचीत के दौरान कहा था कि, 'मैंने, निखत जरीन और मनीषा ने 2019 के एशियन चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीते थे, लेकिन हमें अबतक पुरस्कार धनराशि प्राप्त नहीं हुई है. वहीं, उसी टूर्नामेंट से जुड़े कई खिलाड़ियों को पुरस्कार राशि प्राप्त हो गई है. जब हमने इस बारे में फोन से एक अधिकारी से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि 'बजट खत्म हो गया है'. ऐसे में आप बताइये हम अपने इनाम के पैसों के लिए कहां जाएं?' 

ODI क्रिकेट में तांडव मचा रहे हैं बाबर आजम, पिछले छह पारियों में कूट डाले 614 रन, बल्ले से निकले 4 शतक और 2 अर्धशतक

57 किग्रा भारवर्ग में देश की अगुवाई करने वाली सोनिया चहल फिलहाल राजधानी दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम में राष्ट्रमंडल कॉमनवेल्थ गेम्स ट्रॉयल में दर्शक की भूमिका निभा रही हैं. दिल्ली में आयोजित 2018 विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल करने वाली चहल फिलहाल स्वास्थ्य समस्याओं के कारण रिंग से बाहर हैं. सोनिया चहल के अलावा उनके कोच जगदीश सिंह की भी यही शिकायत है. हालांकि मंत्रालय ने एक बयान में जगदीश के दावों का खंडन करते हुए कहा कि जिस समय जगदीश ने नकद पुरस्कार के लिए आवेदन किया था, उस समय वह स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के कर्मचारी थे. वहीं मिले आवेदन की जांच के बाद मंत्रालय ने फैसला लिया कि जगदीश नकद पुरस्कार के लिए पात्र नहीं थे.

मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, 'तत्कालीन चीफ बॉक्सिंग कोच जगदीश सिंह और साई ने भी उनके लिए उक्त आयोजन के लिए नकद पुरस्कार के लिए आवेदन किया था. उस दौरान मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री ने जांच में पाया कि वह उस दौरान साई के सक्रिय कोच थे. ऐसे में वह नकद पुरस्कार राशि के लिए पात्र नहीं थे. जगदीश सिंह 13.11.1986 से 28.02.2021 के बीच साई के कर्मचारी रहे. साई कर्मचारी होने के नाते उन्हें राष्ट्रीय कोचिंग शिविरों के अलावा निजी कोचिंग देने की अनुमति नहीं थी. नगद पुरस्कार राशि के पात्र नहीं होने के बावजूद उन्होंने पहले से ही इस विषय पर साई और मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री पर मुकदमा किया हुआ है.'

इमाम-उल-हक ने रन आउट होने के बाद खोया आपा, बाबर आजम पर निकाला सारा गुस्सा, देखिए VIDEO

बता दें बर्मिंघम में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिए महिला मुक्केबाजी के ट्रॉयल नौ से 11 जून के बीच इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित हो रहे हैं. इस ट्रॉयल में देश के कई बड़े खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इसलिए सभी की निगाहें इस ट्रॉयल पर टिकी हुई हैं. भारतीय महिला मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम, टोक्यो ओलंपिक पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन और विश्व चैंपियन निकहत जरीन समेत कई स्टार खिलाड़ी इस ट्रॉयल में हिस्सा ले रही हैं.

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Babri Masjid Controversy: गीता Vs कुरान, बंगाल में मचा सियासी घमासान! | Humayun Kabir | NDTV India
Topics mentioned in this article