Ballon d’Or 2023: अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी ने रचा इतिहास, रिकॉर्ड 8वीं बार जीता लोन डी'ओर का खिताब

Lionel Messi: पिछले साल मेस्सी की कप्तानी में अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में कामयाबी पाई थी. बता दें कि इससे पहले मेस्सी साल 2009, 2010, 2011, 2012, 2015, 2019 और 2021 में भी बैलोन डी'ओर पुरस्कार हासिल करने में सफल रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Ballon d'Or 2023 Award: मेस्सी ने रचा इतिहास

Lionel Messi Wins Ballon d'Or 2023 Award: अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi ) ने रिकॉर्ड 8वीं बार बैलोन डी'ओर का खिताब जीतकर तहलका मचा दिया है. मेस्सी ने मैनचेस्टेर सिटी के स्ट्राइकर एर्लिंग हालैंड को पछाड़कर इस अवार्ड को अपना बनाने में सफलता हासिल की है. बता दें कि पिछले साल मेस्सी की कप्तानी में अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में कामयाबी पाई थी. बता दें कि इससे पहले मेस्सी साल 2009, 2010, 2011, 2012, 2015, 2019 और 2021 में भी बैलोन डी'ओर पुरस्कार हासिल करने में सफल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Jos Buttler: "मुझे यकीन नहीं था कि..." टीम इंडिया के हाथों हार के बाद 'उदास' हुए कप्तान बटलर का बड़ा बयान

यह भी पढ़ें: माइकल वॉन की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, इंग्लैंड नहीं बल्कि World Cup 2023 में इस टीम से हारेगा भारत

दरअसल, बैलोन डी'ओर पुरस्कार को फुटबॉल का सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड माना जाता है. हर साल बेहतरीन खिलाड़ी को चुने जाने पर इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है. साल 1956 के बाद से हर साल पुरुष फुटबॉलर को उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए  बैलोन डी'ओर पुरस्कार से सम्मनित किया जाने की परंपरा शुरू हुई थी. बता दें कि मेस्सी के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने बैलोन डी'ओर का खिताब 5 बार जीता है. मेस्सी बैलोन डी'ओर का खिताब जीतने वाले पहले मेजल लीग सॉकर (MLS) खिलाड़ी बने हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mathura Yamuna Expressway Deadly Accident: 'काल' बन रहा घना कोहरा! आप भी ये गलती तो नहीं कर रहे?
Topics mentioned in this article