Avinash Sable: तस्वीरों में देखें वो जूनून जिसने अविनाश साबले को बना दिया सुपर हीरो और दिलाया फाइनल का टिकट

Avinash Sable Paris Olympic 2024: अविनाश साबले पुरुष 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने वाले भारत के पहले एथलीट बन गये हैं

विज्ञापन
Read Time: 1 min
Avinash Sable Paris Olympics 2024

Avinash Sable Paris Olympic 2024: भारतीय एथलीट अविनाश साबले ने पेरिस ओलंपिक में सोमवार को यहां पुरुष 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा में अपनी हीट में पांचवें स्थान के साथ फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. वह इस स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने वाले भारत के पहले एथलीट बन गये हैं.


नेशनल रिकॉर्डधारी साबले ने दूसरी हीट में आठ मिनट 15.43 समय के साथ पांचवां स्थान हासिल किया.

हर हीट के शीर्ष पांच धावकों ने फाइनल का टिकट कटाया. साबले की हीट में मोरोक्को के मोहम्मद तिंडौफत आठ मिनट 10.62 सेकंड के समय के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया.

सेना में नायक सूबेदार पदक पर काबिज साबले ने कई बार अपने ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड को बेहतर किया है. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आठ मिनट 09.94 सेकंड है जो उन्होंने पिछले महीने की शुरूआत में पेरिस डायमंड लीग हासिल किया था.

Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की
Topics mentioned in this article