Indian women reached in to semifinal: भारतीय महिला हॉकी टीम ने राजगीर में खेली जा रही महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार को जापान को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली. पहले हाफ में तो भारतीय टीम कोई गोल नहीं दाग सकी, लेकिन दूसरे हाफ में नवनीत कौर (37') और दीपिका (47', 48') ने गोल दागकर भारत की जीत सुनिश्चित कर दी. वहीं, भारत ने ग्रुप स्टेज में अपने सभी मैच जीतकर पहला स्थान हासिल किया. सेमीफाइनल मुकाबले में भी भारत की भिड़ंत 19 नवंबर को जापान के साथ ही होगी.
पहले हाफ में जापान ने मजबूत डिफेंस दिखाया और भारतीय टीम को गोल करने का मौका नहीं दिया. भारत ने धीमी और धैर्यपूर्ण शुरुआत की, लेकिन पहले क्वार्टर में दीपिका द्वारा अर्जित पेनल्टी कॉर्नर को जापानी गोलकीपर यू कुडो ने बचा लिया. पहले हाफ का अंत गोलरहित रहा.
दूसरे हाफ में भारत ने आक्रामक खेल दिखाया. तीसरे क्वार्टर में नवनीत कौर ने 37वें मिनट में एक शानदार रिवर्स शॉट के जरिए भारत का खाता खोला. चौथे क्वार्टर में दीपिका ने लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर (47' और 48') को गोल में बदलकर भारत की जीत सुनिश्चित की