Asian Games 2023 October 5 Highlights: एशियन गेम्स में भारत ने शानदार परफॉर्मेंस किया है और कुल 86 मेडल हासिल करने में सफलता पाई है. भारत के खाते में अबतक 21 गोल्ड, 32 सिल्वर और 33 ब्रॉन्ज मेडल आए हैं. 5 अक्टूबर को स्कवाश में भारत को रजत पदक से संतोष करना पड़ा. सौरव घोषाल को मलेशियाई खिलाड़ी से स्वर्ण पदक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. इसके साथ- साथ कुश्ती में अंतिम पंघाल को रजत पदक मिला है. दीपिका पल्लीकल और हरिंदर पाल संधू ने एशियाई खेलों की स्क्वाश मिश्रित युगल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता. यह एशियन गेम्स में स्क्वाश मिश्रित युगल स्पर्धा भारत का पहला गोल्ड मेडल है. एचएस प्रणय ने बैडमिंनट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है और उनका मेडल पक्का हो गया है. भारत की ज्योति वेन्नम, अदिति स्वामी, परनीत कौर ने महिला कंपाउंड तीरंदाजी टीम फाइनल में स्वर्ण पदक जीता. इससे पहले सेमीफाइनल में ज्योति सुरेखा वेन्नम, अदिति स्वामी और परनीत कौर की शीर्ष वरीय टीम ने चौथी वरीय इंडोनेशिया को 233-219 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. अबतक भारत की झोली में 86 मेडल आ गए हैं,
मेडल टैली देखें
Here are the Updates of Asian Games 2023 October 5 from Hangzhou:
भारत को स्कवाश में रजत पदक से संतोष करना पड़ा. सौरव घोषाल को मलेशियाई खिलाड़ी से स्वर्ण पदक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. यह भारत का दिन का चौथा मेडल हैं.
महिलाओं के फ्रीस्टाइल 50 किग्रा के कांस्य पदक मैच में भारत की पूजा गेलोट उज्बेकिस्तान की अक्तेंगे क्यूनिमजेवा से 2-9 से हार गईं.
भारत ने पुरुष ग्रुप ए कबड्डी मैच में जापान के खिलाफ 56-30 से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही भारतीय पुरुष टीम ग्रुप स्टेज में अजेय रही और उसने सेमीफाइनल में जगह बनाई. कबड्डी के सेमीफाइनल में भारतीय टीम को पाकिस्तान का सामना करना है. पाकिस्तान ग्रुप बी में शीर्ष पर रहा.
सौरव घोषाल लीड में हैं. अनुभवी भारतीय स्टार ने मलेशिया के एनजी इयान योव के खिलाफ पहला गेम 11-9 से जीत लिया है.
पुरुषों की ग्रीको-रोमन 130 किग्रा कुश्ती में - नवीन को किम मिनसेक से कांस्य पदक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. नवीन को 1-5 से हार का सामना करना पड़ा है.
भारतीय महिला टीम अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलेगी. जबकि चीन की नजरें चौथे गोल्ड पर होंगी.
मलेशिया के एनजी इयान योव और भारत के सौरव घोषाल के बीच पुरुष एकल स्क्वैश फाइनल शुरू हो गया है.
भारतीय महिला हॉकी टीम एशियन गेम्स के फाइनल में पहुंचने से चूक गई है. चीन के खिलाफ मुकाबले में भारतीय महिलाएं पहले क्वाटर सेही पिछड़ती हुई दिख रही हैं. शुरुआती क्वार्टर में चीन निस्संदेह बेहतर टीम थी, जिसने अधिक मौके बनाए, लेकिन भारत मेजबान टीम को पहले क्वार्टर में गोलरहित रोककर खुश रहा. लेकिन दूसरे क्वाटर में और मैच के पांचवे पेनल्टी कॉर्नर पर चीन ने गोल किया और पहला किया. चीन ने इसके बाद तीसरे क्वाटर में एक और गोल किया और अपनी बढ़त 2-0 से बढ़ा ली. चीन की टीम यहीं नहीं रुकी और उन्होंने चौथे क्वाटर में भारत के खिलाफ एक और गोल किया. भारत को इस मैच में 0-4 से हार का सामना करना पड़ा है.
तीरंदाज़ी में इस बार शानदार प्रदर्शन हुआ है. कंपाउंड टीम - पुरुषों, महिलाओं और मिश्रित युगल टीम ने स्वर्ण पदक अपने नाम किए हैं, जबकि कंपाउंड पुरुष व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण और रजत पक्के हैं तो कंपाउंड महिला व्यक्तिगत में भी गोल्ड और सिल्वर पक्के हैं. इसके अलावा एक और ब्रॉन्ज मेडल भी पक्का है.
पुरुषों की कंपाउंड तीरंदाज़ी के फ़ाइनल में अभिषेक वर्मा, ओजस देवताले और प्रथमेश जावकर की तिकड़ी ने दक्षिण कोरिया को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. यह दिन का तीसरा पदक है भारत के लिए. भारत ने आज तीनों ही स्वर्ण पदक अपने नाम किए हैं.
पुरुषों की कंपाउंड तीरंदाज़ी का फ़ाइनल शुरू हो चुका हैं. सभी की निगाहें अभिषेक वर्मा, ओजस देवताले और प्रथमेश जावकर की तिकड़ी पर हैं. पहले छह शॉट के बाद, भारत ने पुरुष कंपाउंड टीम फ़ाइनल के फ़ाइनल में दक्षिण कोरिया पर 58-55 से बढ़त बना ली. जबकि 12 शॉट के बाद भारतीय तीरंदाजी टीम दक्षिण कोरिया से 116-114 से आगे चल रही. पुरुष टीम कंपाउंड तीरंदाजी फ़ाइनल में गोल्ड की उम्मीद बरकरार.
भारत ने सेमीफाइनल में चीनी ताइपे को हराकर फाइनल में जगह बनाई. भारत ने चीनी ताइपे को 235-224 से हराकर तीरंदाजी पुरुष कंपाउंड टीम फाइनल में जगह बनाई.
दीपिका पल्लीकल और हरिंदर पाल संधू ने एशियाई खेलों की स्क्वाश मिश्रित युगल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता. यह एशियन गेम्स में स्क्वाश मिश्रित युगल स्पर्धा भारत का पहला गोल्ड मेडल है.
एचएस प्रणय ने आखिरकार जीत दर्ज की. प्रणय ने पुरुष बैडमिंटन क्वार्टर फाइनल में मलेशिया के ली ज़ी जिया के खिलाफ पहला गेम जीता 21-16 से जीता. लेकिन इसका अगला गेम वो हार गए. उन्हें दूसरे गेम में 21-23 से हार का सामना करना पड़ा. तीसरे गेम में दोनों ही खिलाड़ियों के बीच काफी संघर्ष देखने को मिला. मलेशिया के खिलाड़ी ने 19-18 से बढ़त बना ली थी, लेकिन इसके बाद प्रणय ने शानदार वापसी की और 22-20 से गेम अपने नाम किया.
नरिंदर चीमा पुरुषों के ग्रीको रोमन 97 किग्रा क्वार्टर फाइनल में सेयोल ली से 1-3 से हार गए. नवीन पुरुषों के ग्रीको रोमन 130 किग्रा क्वार्टर फाइनल में चीन के मेंग लिंग्ज़े से 3-0 से हार गए.
पूजा गहलोत ने महिलाओं की फ्रीस्टाइल 50 किग्रा क्वार्टर फाइनल में मंगोलिया की नामुनत्सेत्सेग त्सोग्त-ओचिर के खिलाफ अपना मुकाबला जीत लिया.
इस बीच, अंतिम को जापान के अकारी फुजिनामी (एएफए) के खिलाफ 0-6 से हार का सामना करना पड़ा. जापानी पहलवान ने महिलाओं की फ्रीस्टाइल 57 किग्रा क्वार्टर फाइनल में अपनी 128 बाउट की जीत का सिलसिला जारी रखा.
इसके अलावा, मानसी क्वाटर फाइनल (57 ग्राम) में तीन बार की मौजूदा विश्व चैंपियन त्सुगुमी सकुराई से 2-6 से हार गईं. अगर सकुराई फाइनल में पहुंचती है तो मानसी के पास रेपेचेज राउंड में प्रतिस्पर्धा करने का मौका होगा.
भारत की ज्योति वेन्नम, अदिति स्वामी, परनीत कौर ने महिला कंपाउंड तीरंदाजी टीम फाइनल में स्वर्ण पदक जीता. अंतिम तीन शॉट्स में भारत ने परफेक्ट 30 का स्कोर किया. भारतीय टीम, चीनी ताइपे की तिकड़ी पर हावी रही. भारतीय तिकड़ी मुकाबले में पूरे समय चीनी ताइपे की तिकड़ी पर हावी रही.
भारतीय तिकड़ी ने इंडोनेशिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में अच्छी शुरुआती की है. टीम ने 175-163 के स्कोरलाइन से हराकर फाइनल में जगह बनाई और एक पदक पक्का किया.
पीवी सिंधु को हार का सामना करना पड़ा है. यह सिंधु के लिए बड़ी हार है. सिंधु पदक हासिल करने में नाकाम रहीं.
भारतीय तिकड़ी ने इंडोनेशिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में अच्छी शुरुआती की है. टीम ने परफेक्ट 30 का स्कोर बनाया इंडोनेशिया 30 में से केवल 27 का ही स्कोर बना सका. भारतीय तीरंदाजों के लिए अच्छी शुरुआत. पदक की उम्मीद.
भारत की अंतिम पंघाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया. उन्होंने महिलाओं के फ्रीस्टली 53 किग्रा मुकाबले में उज्बेकिस्तान की जैस्मिना इम्मेवा को 11-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया है.
भारत के कमल सिंह तुर्कमेनिस्तान के रहमानोव से हार गए, जिन्होंने 2:0 से मुकाबला जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया. एशियाई खेलों में कमल के लिए बस इतना ही.
भारतीय कबड्डी टीम चीनी ताइपे का सामना करने के लिए तैयार हैं. ऐसी है शुरुआती टीम
इंडिया: नितेश कुमार, प्रवेश, सुरजीत, विशाल भरद्वाज, अर्जुन देशवाल, नवीन कुमार, पवन कुमार सेहरावत (स)
दो राउंड के बाद भारतीय खिलाड़ी आखिरी के दो स्थानों पर हैं.
पीवी सिंधु पहले गेम में पिछड़ती हुई दिख रही हैं. चीनी खिलाड़ी ने पहला सेट 1-0 से अपने नाम कर लिया है. पहले सेट में सिंधु को 21-16 से हारा का सामना करना पड़ा है. अभी दो सेट और बाकी हैं. चीनी खिलाड़ी ने पहले ही सेट से मैच में अपनी पकड़ बनाई हुई थी. सिंधु ने बीच में वापसी का प्रयास किया, लेकिन सेट जीतने में वो नामाक रहीं.
पीवी सिंधु की नजरें सेमीफाइनल में जगह बनाने पर हैं, जिससे कम से कम उनका कांस्य पदक तो पक्का हो जाएगा. उनका मुकाबला चीन की बिंगजियाओ हे से है. भारत को PV Sindhu से पदक की उम्मीद जरुर होगी.
पुरुष मैराथन फाइनल में भारत के मान सिंह 2:16:59 के समय के साथ 8वें स्थान पर रहे. इस आयोजन में दूसरे भारतीय एथलीट, अप्पाचांगदा बो बेलियप्पा ने 2:20:52 के समय के साथ 12वां स्थान हासिल किया. दोनों ही भारतीय खिलाड़ी पुरुष मैराथन फाइनल में पदक से चूके.
Sepaktakraw में गोल्ड मेडल जीतती हुआ आ रही थाईलैंड ने पहले सेट में भारत को 21-12 से हरा दिया. भारतीय टीम को दूसरे सेट में भी हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम ग्रुप बी मैच में 21-12, 21-10 से हारी.
मौजूदा विश्व चैंपियन ज्योति सुरेखा वेन्नम, अदिति गोपीचंद स्वामी और परनीत कौर महिला कंपाउंड तीरंदाजी के सेमीफाइनल में पहुंची. भारतीय महिला टीम ने हॉन्ग कॉन्ग की तिकड़ी को 231-220 के स्कोर लाइन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई.
नमस्कार स्वागत है आपका 19वें एशियन गेम्स की लाइव कवरेज में. भारत ने बुधवार को अपने पिछले एशियाई खेलों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को पीछे छोड़ दिया है. भारत पहले ही 70 से अधिक पदक हासिल कर चुका है और टीम की कोशिश अब इस संख्या को 100 के पार पहुंचाना है. भारत के पास अभी 81 पदक हैं. भारतीय दल को पदकों के शतक तक पहुंचने के लिए 19 पदक और पदकों की जरुरत है. क्या यह किया जा सकता है? बिल्कुल, भारतीय खिलाड़ियों की कोशिश होगी को ऐसा जरुर करें.