ऑस्ट्रेलिया के बाद अब कनाडा ने भी किया बीजिंग ओलंपिक के राजनयिक बहिष्कार की घोषणा

कनाडा Canada) फरवरी में बीजिंग ओलंपिक (Beijing Olympics) में अधिकारियों को नहीं भेजेगा, प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने बुधवार को इसकी घोषणा की है

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
अब कनाडा ने भी किया बीजिंग ओलंपिक के राजनयिक बहिष्कार की घोषणा

कनाडा Canada) फरवरी में बीजिंग ओलंपिक (Beijing Olympics) में अधिकारियों को नहीं भेजेगा, प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने बुधवार को इसकी घोषणा की है. बता दें कि अब कनाडा भी अमेरिका और अन्य सहयोगियों के खेलों के राजनयिक बहिष्कार में शामिल हो गए. ट्रूडो ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "दुनिया भर में जितने भी भागीदार हैं, हम चीनी सरकार द्वारा बार-बार मानवाधिकारों के उल्लंघन से बेहद चिंतित हैं." "इसलिए हम आज घोषणा कर रहे हैं कि हम इस सर्दी में बीजिंग ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में कोई राजनयिक प्रतिनिधित्व नहीं भेजेंगे."

योगेश्वर दत्त ने पीएम मोदी से लगाई गुहार, अर्जुन अवॉर्डी उदेसिंह की नातिन का वीडियो शेयर कर कहा...

इसके अलावा ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson)  का कहना है कि ब्रिटेन सरकार का कोई भी मंत्री बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक में भाग नहीं लेगा और इसे ‘प्रभावी रूप से' एक राजनयिक बहिष्कार कहा.

Advertisement

चीन ने दी चेतावनी, कहा - ओलिंपिक के राजनयिक बहिष्कार के लिए अमेरिका को "चुकानी होगी कीमत"

जॉनसन से संसद के निचले सदन ‘हाउस ऑफ कॉमन्स' में पूछा गया था कि क्या ब्रिटेन शीतकालीन ओलंपिक खेलों के राजनयिक बहिष्कार में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और लिथुआनिया के साथ शामिल होगा. उन्होंने कहा कि वह खिलाड़ियों से संबंधित बहिष्कार के विरोध में हैं लेकिन ब्रिटेन कूटनीतिक रूप से ओलंपिक का प्रभावी रूप से बहिष्कार करेगा.

Advertisement

सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा

Featured Video Of The Day
Abu Saifullah Shot Dead: Pakistan में 2 साल में 'साफ' हुए भारत विरोधी 16 आतंकी | Do Dooni Chaar
Topics mentioned in this article