'मैं खेलेगा...', चेस के 'सचिन' को रियल लाइफ में पसंद हैं सचिन तेंदुलकर और आमिर खान, NDTV के साथ हुई चर्चा में किया खुलासा

महज नौ साल के चेस खिलाड़ी आरित कपिल को रियल लाइफ में सचिन तेंदुलकर और आमिर खान पसंद हैं. जिसके पीछे की उन्होंने वजह बताई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Aarit Kapil
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • आरित कपिल, नौ वर्षीय चेस खिलाड़ी, दिल्ली से हैं और सुर्खियों में हैं.
  • उन्होंने विश्व के नंबर-1 ग्रैंडमास्टर मैग्नस कार्लसन के साथ ड्रॉ खेला.
  • आरित को क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर पसंद हैं, क्योंकि वे कभी हार नहीं मानते.
  • उन्हें सचिन से मिलने की इच्छा है और आमिर खान के बड़े फैन हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से आने वाले महज नौ साल के चेस खिलाड़ी आरित कपिल इन दिनों सुर्खियों में हैं. जिसके पीछे की वजह उनका बेहतरीन खेल है. इस उम्र में जहां बच्चों को बस खाने और घर में खेलने का शौक होता है. वहीं इस नन्हें बच्चे ने दुनिया के नंबर-1 चेस ग्रैंडमास्टर मैग्नस कार्लसन के साथ एक मुकाबला ड्रॉ खेलकर सबको चौंका दिया है. लोग लगातार इस नन्हें बच्चे के बारे में जानने के लिए उत्साहित हैं. आपके इसी उत्साह को देखते हुए NDTV के खेल संपादक विमल मोहन ने उनसे खास बातचीत की है. जहां नन्हें आरित ने कुछ दिलचस्प सवालों के जवाब जवाब दिए हैं.

आरित के फेवरेट हैं सचिन तेंदुलकर

हमारे खेल संपादक ने जब उनसे पूछा कि आपको खेल में कौन पसंद है? तो इसके जवाब में आरित ने सचिन तेंदुलकर का नाम लिया. उन्होंने कहा, 'हां, सचिन तेंदुलकर.' 

फिर जब उनसे अगला सवाल किया गया कि आपको सचिन ही क्यों पंसद हैं. आज कल नए जनरेशन के बच्चे तो विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल लोगों को पसंद करते हैं. आपको सचिन क्यों पसंद हैं?

सवाल के जवाब में आरित कहते हैं, 'वह (सचिन तेंदुलकर) कभी Give up नहीं करते हैं. 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ एक मैच में उनके नाक पर गेंद लग गई थी. इसके बावजूद उन्होंने कहा था मैं खेलेगा.'

आरित की सचिन से मिलने की है तमन्ना 

युवा खिलाड़ी की सचिन तेंदुलकर से मिलने की दिली इच्छा है. जब हमारे रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि आप सचिन से मिलना चाहते हैं? इसके जवाब में वह बहुत ही मासूमियत के साथ कहते हैं, 'ठीक है.'

आमिर खान के भी फैन हैं आरित 

नन्हें आरित से जब पूछा गया कि आपका फेवरेट हीरो कौन सा है? इसके जवाब में वह 'आमिर खान' का नाम लेते हैं. बातचीत के दौरान ही उन्होंने यह भी बताया कि पिछली रात उन्होंने आमिर की मूवी 'दंगल' देखी है. 

Advertisement

नौ साल के हैं आरित 

आरित कपिल महज नौ साल के हैं. वह राजधानी दिल्ली स्थित मयूर विहार इलाके में रहते हैं. वहीं उनकी स्कूली पढ़ाई सोमरविले स्कूल से चल रही है. जहां वह कक्षा पांचवीं के छात्र हैं. 

फिलहाल वह जॉर्जिया में हैं और जॉर्जिया वर्ल्ड कप में धमाल मचा रहे हैं. यहां उन्होंने अपने शुरुआती चार मुकाबलों में तीन जीत और दो ड्रॉ खेले हैं. आगे की शतरंज के लिए उन्हें स्पॉन्सर की तलाश है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- भारत को मिला 'चेस का सचिन तेंदुलकर', कोच बोले थोड़ी मदद मिले तो बनेगा ग्रैंड मास्टर

Featured Video Of The Day
Palestine की 'आजादी' पर अकेला पड़ा Israel और America
Topics mentioned in this article