पहले करेंसी एक्सचेंज के लिए बुलाया, फिर गोली मारकर कर दी हत्या, 10 लाख लेकर फरार हुए हत्यारे

रिहायसी इलाके सेक्टर 12 के डब्ल्यू ब्लाक में गोलियों की आवाज हत्या दहशत फैल गया. लोग जब मौके पर पहुंचे तो पता चला कि दो युवकों ने एक युवक को गोली मार कर भाग गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

उत्तर प्रदेश के नोएडा के रिहायसी इलाके सेक्टर 12 में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या कर दी, हत्यारे दो युवक मौके पर अपनी स्कूटी छोड कर मौके से फरार हो गए. रिहायशी इलाके में दिनदहाड़े हुई हत्या दहशत फैल गया. वारदात की सूचना मिलते ही थाना सेक्टर 24 पुलिस की टीम और डीसीपी समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच जांच शुरु कर दी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हत्या की जांच के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है.

रिहायसी इलाके सेक्टर 12 के डब्ल्यू ब्लाक में गोलियों की आवाज हत्या दहशत फैल गया. लोग जब मौके पर पहुंचे तो पता चला कि दो युवकों ने एक युवक को गोली मार कर भाग गए. चश्मदीद ने बताया कि दोनों युवक स्कूटी से आए थे. हत्या करने बाद जब भागने लगे तो तब तक लोग जमा हो गये थे, तो वे स्कूटी छोड़ कर भाग गए.

हत्या जिस मकान मे हुई उसके मकान मालिक ने बताया कि कल शाम को दो लड़के आए थे. किराये पर मकान देखने के लिए फिर चले गए थे. फिर टोकन मनी दे कर किराया शाम को देने की बात कही. फिर उसके बाद अभी इन्होंने 3 घंटे के अंदर किसी लड़के को यहां पर फोन करके बुलाया और उसके बाद उसको गोली मार दी और फरार हो गए.

डीसीपी ने बताया कि मृतक की पहचान ओमपाल सिंह के रूप में हुई है. इस हत्या के खुलासे के लिए तीन टीम बनाई गई है और डीटेल निकाले जा रहे हैं. इसमें बहुत सारे तथ्य सामने आया है. इसको लेकर के हमारी टीम में लगातार कार्रवाई कर रही है. जल्द से जल्द इसका खुलासा किया जाए.

पुलिस के अनुसार मृतक ओमपाल भाटी पुत्र चंद्रपाल सिंह मूल निवासी सिकंदराबाद जिला बुलंदशहर, और इस समय सेक्टर 94 में रह रहा था. मृतक के परिजनों ने बताया कि ओमपाल करेंसी एक्सचेंज का काम करता था, करेंसी एक्सचेंज के लिए उसको बुलाया गया था, वह अपने साथ दस लाख रुपये लेकर गया था. हत्यारे दस लाख रुपए लेकर फरार हुए है.


 

Featured Video Of The Day
Trump ने कैसे Indian Economy को मृत बताकर अपनी मुसीबत बढ़ा ली है? | Khabron Ki Khabar