Noida: पूर्व IPS के घर पर आयकर का छापा, बेसमेंट में मिले 2000 और 500 के सैकड़ों नोट..

आरएन सिंह का दावा कि उन‍के वॉल्ट में दो लॉकर जरूर है लेकिन ये पैसा उनका नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

तलाशी के दौरान बरामद 2000 और 500 के नोट

नई दिल्‍ली:

आम आदमी का बजट भले ही बिगड़ा हुआ हो लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जिनका बजट 'सदाबहार' है. ऐसे लोग आयकर विभाग के निशाने पर हैं. नोएडा में यूपी कैडर के पूर्व सीनियर आईपीएस अफसर आरएन सिंह के घर पर पिछले 3 दिन से आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है. तलाशी के दौरान सैकड़ों की संख्या में 2000 और 500 रुपये के नोट मिले हैं. ऐसे नोटों के मिलने का सिलसिला अभी जारी है और साथ ही इनकी गिनती भी. यह 'खज़ाना' आरएन सिंह के मकान के बेसमेंट में मिला है.

नोएडा सेक्टर 50 के इस मकान में रविवार से आयकर विभाग की टीम तलाशी अभियान चला रही है. मकान के बेसमेंट में आरएन सिंह का बेटा प्राइवेट लॉकर फर्म चलाता है,जिसमें करीब 650 लॉकर हैं. ये लॉकर किराये पर दिए जाते हैं और अब इन्हीं से करोड़ों का कैश बरामद हो रहा है. हालांकि अभी ये साफ नहीं कि कुल कितना कैश मिला है और ये किसका है?

वैसे आरएन सिंह का दावा कि उन‍के वॉल्ट में दो लॉकर जरूर है लेकिन ये पैसा उनका नहीं है. बता दें कि आरएन सिंह यूपी में डीजी अभियोजन रह चुके हैं. सूत्रों के मुताबिक, जिनके लॉकर हैं उनके केवाईसी फॉर्म नहीं भरे थे. कई लॉकर पुलिसवालों के भी बताए जा रहे हैं. अब लॉकरों को तोड़कर तलाशी जारी है.

Topics mentioned in this article