दादरी पुलिस ने करीब 5 लाख रुपये के पटाखे पकड़े हैं. (सांकेतिक फोटो)
नोएडा:
मंगलवार की सुबह गौतमबुद्ध नगर की दादरी पुलिस ने करीब 5 लाख रुपये के पटाखे पकड़े हैं. बताया जा रहा है कि दशहरे से पहले नोएडा और ग्रेटर नोएडा में इनकी सप्लाई की जानी थी. पुलिस ने उसकी गाड़ी को भी सीज कर दिया है. इसी गाड़ी में लाखों रुपये के पटाखों की सप्लाई की जा रही थी.
दादरी पुलिस को यह सफलता वाहनों की चेकिंग के दौरान मिली. एक संदिग्ध गाड़ी को आते देख पुलिस टीम ने उसे रोका तो पटाखे बरामद हुए. पकड़े गए शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि दिवाली के आसपास पटाखों को बेचने के लिए कई लोग सक्रिय हो जाते हैं.
* "पहाड़ी समुदाय को मिलेगा शिक्षा, नौकरियों में आरक्षण..." : राजौरी की रैली में अमित शाह ने किया ऐलान
* एलैन आस्पेक्ट, जॉन एफ. क्लॉज़र और एन्टन ज़ीलिन्गर को भौतिकी का नोबेल
Featured Video Of The Day
Babri Masjid, Humayun और Mamata को Giriraj Singh की खुली चुनौती! | Babri Masjid | TMC | Kolkata














