प्लीज सॉरी, मैं हार गया... पिता की आखिरी कॉल भी रोक नहीं पाई, ग्रेटर नोएडा के MCA छात्र की कहानी रुला देगी

ग्रेटर नोएडा के एक कॉलेज से एमसीए कर रहे झारखंड के एक छात्र ने छत में लगे पंखे के हुक में अंगोछा डालकर फांसी लगा ली. आत्‍महत्‍या से पहले छात्र ने एक छोटा सा सुसाइड नोट भी लिखा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सुसाइड से पहले कृष्णकांत ने एक छोटा सा सुसाइड नोट भी लिखा.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • ग्रेटर नोएडा में MCA छात्र कृष्णकांत ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
  • कृष्णकांत झारखंड का रहने वाला था और NIET कॉलेज में एमसीए सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रहा था.
  • कृष्णकांत ने एक सुसाइड नोट लिखा जिसमें उसने हार मानने की बात कही और परिवार से माफी मांगी है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना इलाके के एक हॉस्टल के कमरे में एमसीए छात्र ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मृतक कृष्‍णकांत के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उसके परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. इस मामले में पुलिस ने बताया कि कृष्‍णकांत के आत्‍महत्‍या करने से पहले अपने पिता ने फोन पर बात हुई थी. पिता ने कृष्‍णकांत के दोस्‍त को फोन कर कहा था कि वह कुछ करने वाला है. हालांकि जब तक दोस्‍त उसके रूम पर पहुंचे, तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

दरसअल, नॉलेज पार्क थाना पुलिस को शनिवार दोपहर को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के तुगलपुर में स्थित क्राउन हॉस्टल में एक छात्र ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि वहां पर क्राउन हॉस्टल के थर्ड फ्लोर के रूम नंबर 79 में कृष्णकांत (25) नाम के छात्र ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है. कृष्णकांत झारखंड का रहने वाला था, उसके द्वारा छत में लगे पंखे के हुक में अंगोछा डालकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

कृष्‍णकांत कुछ करने वाला है... पिता ने दोस्‍त को फोन कर कहा 

पुलिस ने जब जानकारी ली तो पता चला कि कृष्णकांत और ऋतिक नाम के छात्र एक साथ इस रूम में रहते थे. मृतक कृष्णकांत NIET कॉलेज में एमसीए सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रहा था.

आज सुबह कृष्णकांत कॉलेज के लिए नहीं गया था. उसने अपने रूममेट ऋतिक से बाद में आने के लिए कहा था. दोपहर को कृष्णकांत के पिता ने ऋतिक को फोन किया और कहा कि तुम जल्दी से कृष्णकांत के कमरे पर चले जाओ, वह कुछ करने वाला है. इसके बाद ऋतिक ने अपने हॉस्टल में रहने वाले दोस्तों को कॉल किया. उन्‍होंने देखा कि कृष्णकांत के द्वारा फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली गई थी. दरवाजा अंदर से बंद था, उन लोगों ने धक्का मारकर दरवाजे की कुंडी को तोड़ा और उसके शव को नीचे उतारा.

सुसाइड नोट लिखकर कर ली आत्‍महत्‍या

पुलिस के मुताबिक, कृष्णकांत ने एक छोटा सा सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें उसने अंग्रेजी में लिखा, "मैं हार गया हूं, अपना शरीर और अपनी चीजें अपने परिवार को देता हूं, प्‍लीज परेशानी के लिए माफ करें."

मृतक के मित्र ऋतिक ने बताया कि मृतक छात्रा के सिर में कोई बीमारी थी ,जब वह ज्यादा देर पढ़ाई करता था तो उसका सिर झुका रह जाता था, जिसकी वजह से वह काफी परेशान भी रहता था, वह पढ़ाई में बहुत अच्छा था.

Advertisement

हालांकि आत्महत्या की वजह अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाई है. उसने अंत में अपने परिजनों से भी फोन पर बातचीत की थी.

हेल्पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Goa Nightclub Fire:अग्निकांड में बढ़ा मौतों का आंकड़ा, जानें ताजा Updates | Pramod Sawant | PM Modi