- दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके के बाद नोएडा में हाई अलर्ट जारी कर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है
- नोएडा के सेक्टर 18 सहित अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस द्वारा सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है
- मेट्रो स्टेशनों के आसपास पुलिस गश्त और सीसीटीवी निगरानी बढ़ाकर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है
दिल्ली के लाल किले के पास धमाके के बाद नोएडा में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. पुलिस यहां भीड़ भाड़ वाले इलाकों में सघन चेकिंग कर रही है. खासकर नोएडा सेक्टर 18 में तलाशी अभियान चल रहा है. इसके अलावा शहर के दूसरे हिस्सों में भी बड़ी पुलिस फोर्स तलाशी कर रही है.
नोएडा में संदेह वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही है. इसके साथ ही मेट्रो स्टेशनों के आसपास पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है. सीसीटीवी के जरिए निगरानी रखी जा रही है. हमारे सूत्र बता रहे हैं कि पुलिस सोशल मीडिया पर लोगों की गतिविधि पर भी नजर रख रही है.
नोएडा के अलावा पूरे यूपी में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई है. इसके साथ ही खासकर बिहार में हाई अलर्ट घोषित किया गया है. यहां कल दूसरे चरण की वोटिंग होनी है. इसके साथ ही मुंबई, उत्तराखंड, केरल, हरियाणा में भी अलर्ट है. चांदनी चौक, जिस इलाके में धमाका हुआ, वहां कल बाजार बंद रहेंगे.














