मुम्बई में 2 जनवरी के बाद पहली बार कोरोना से नहीं हुई कोई मौत, महाराष्‍ट्र में भी मामले घटे

महानगरपालिका के अनुसार शहर में दो जनवरी को किसी भी मरीज की जान नहीं गयी थी और इस साल आज यह दूसरा दिन है जब शहर में कोविड के किसी मरीज ने जान नहीं गंवाई.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
 मुम्बई में मंगलवार को कोविड-19 के 235 नए मामले सामने आए (प्रतीकात्‍मक फोटो)
मुंबई:

Mumbai Corona Cases : महाराष्‍ट्र के महानगर मुम्बई में मंगलवार को कोविड-19 के 235 नये मामले सामने आये जबकि किसी भी व्यक्ति की इस संक्रमण के कारण जान नहीं गई.बृहन्मुम्बई महानगरपालिका के बुलेटिन के अनुसार नए मामलों के सामने आने के बाद महानगर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,54,477 हो गई जबकि मृतकों का आंकड़ा 16,685 बना रहा.महानगरपालिका के अनुसार शहर में दो जनवरी को किसी भी मरीज की जान नहीं गयी थी और इस साल आज यह दूसरा दिन है जब शहर में कोविड के किसी मरीज ने जान नहीं गंवाई. शहर में इस समय कोई कंटेनमेंट जोन नहीं है. 

भारत में COVID-19 केसों में 19.6 फीसदी कमी, पिछले 24 घंटे में 27,409 नए मामले

कल यहां कोविड-19 के 192 नए मामले सामने आये थे. शहर में आज संक्रमण दर 0.92 फीसदी रही. शहर में पिछले 24 घंटे में कोविड के 25,338 परीक्षण किये गये और अबतक कुल 1,58,60,216 जांच की चुकी है. बुलेटिन के मुताबिक आज 446 मरीजों को छुट्टी दी गयी जिसके साथ ही अबतक 10,32,632 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. फिलहाल यहां 2301 मरीज उपचाराधीन हैं.मुंबई के साथ-साथ महाराष्‍ट्र में भी कोरोना के मामलों की संख्‍या में काफी कमी आई है.महाराष्‍ट्र में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 2,831 केस (351 ओमिक्रॉन के मामले) आए हैं. इस अवधि में 35 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है जबकि 8,695 मरीज इस दौरान रिकवर हुए हैं. राज्‍य में इस समय कोविड-19 के एक्टिव केसों की संख्‍या 30,547 है. 

देश की बात करें तो देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 27 हजार, 409 नए मामले सामने आए हैं. यह भारत में COVID-19 केसों में 19.6 फीसदी की कमी दिखाती है. इसके साथ ही देश में अब तक कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 4 करोड़ 26 लाख, 65 हजार 534 हो गई है. इससे पहले 31 दिसंबर, 2021  को देश में कोविड के 22,775 नए मामले और 1 जनवरी, 2022 को 27,553 नए मामले दर्ज किए गए थे. (भाषा से भी इनपुट)

Advertisement
COVID-19: अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए नए दिशानिर्देश

Featured Video Of The Day
Gaza Ceasefire: युद्धविराम तब तक शुरू नहीं, जब तक… सीज़फ़ायर को लेकर Netanyahu का बड़ा बयान