मुंबई में जन्मदिन मनाने के लिए दोस्त को बुलाया, केक कटवाकर उसे लगा दी आग, 5 गिरफ्तार

मुंबई में 5 दोस्तों ने ऐसी हरकत की है जिसे सुनकर कांप जाएंगे. दोस्तों ने अब्दुल रहमान मकसूद को जन्मदिन मनाने के लिए बुलाया और फिर उसे आग लगा दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मुंबई में दोस्तों ने दोस्त को ही लगा दी आग
मुंबई:

मुंबई के विनोबा भावे पुलिस स्टेशन क्षेत्र में जन्मदिन मनाने के बहाने 21 वर्षीय छात्र अबुल रहमान मकसूद आलम खान को उसके ही पांच दोस्तों ने आग लगा दी. दोस्तों ने उसे केक काटने के लिए बुलाया, पहले अंडे और पत्थर फेंके फिर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग के हवाले कर दिया, आग लगने के बाद पांचों दोस्त मौका से भाग गए. आग लगाने का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि दोस्तों ने मकसूद को आग के हवाले कर दिया है. 

क्या है मामला?

FIR के मुताबिक पीड़ित अबुल रहमान मकसूद आलम खान (21) खालसा कॉलेज में BAF दूसरे वर्ष का छात्र है. 25 नवंबर की आधी रात को उसका जन्मदिन था. इसी बहाने उसके दोस्तों ने उसे सोसायटी के नीचे बुलाया. 24 नवंबर की रात करीब 8 बजे आरोपी अयाज मलिक ने युवक को कॉल कर कहा कि रात 12 बजे केक कटिंग करनी है. रात 12 बजे करीब शारीफ नाम के दोस्त ने फोन कर उसे कोहिनूर फेज 3 सोसायटी की विंग नंबर 26 के पास आने को कहा. जब युवक मौके पर पहुंचा तो वहां अयाज मलिक, अशरफ मलिक, कासिम चौधरी, हुजैफा खान और शारीफ शेख पहले से केक लेकर मौजूद थे.

केक कटिंग के दौरान मारपीट और हमला

पीड़ित के बयान के मुताबिक जैसे ही वह केक काटने लगा, सभी दोस्तों ने उस पर दगड़ फेंकने और मारने की शुरुआत कर दी. उसने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं सुनी. इसी दौरान अयाज मलिक अपनी स्कूटी पर रखी एक बोतल लेकर आया. बोतल में पेट्रोल भरा था. पहले अयाज और फिर अशरफ मालिका ने बोतल का पेट्रोल युवक के शरीर पर उड़ेल दिया. पीड़ित के मुताबिक उसे तुरंत पेट्रोल की गंध आ गई और उसने चिल्लाना शुरू किया “ये क्या कर रहे हो!” लेकिन तभी बाकी तीन आरोपी कासिम, हुजैफा और शारीफ उसे पकड़ने की कोशिश करते हुए “डालो डालो” चिल्ला रहे थे.

लाइटर से आग लगा दी

पीड़ित के मुताबिक जैसे ही वह भागने लगा, अयाज मलिक ने अपने लाइटर से उसे आग लगा दी. कुछ ही सेकंड में उसके कपड़े और शरीर जलने लगे. वह चीखते हुए जान बचाने के लिए दौड़ा. किसी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. झुलसकर गिरा, फिर पानी डालकर किसी तरह बचाई जान. पीड़ित भागते हुए बिल्डिंग नंबर 27 के वॉचमैन तक पहुंचा, जहां उसने पानी की बोतल लेकर खुद पर डाली. इसके बावजूद आग बुझ नहीं रही थी, तो वह आगे बढ़कर नल खोलकर खुद पर पानी डालने लगा. इससे आग किसी तरह बुझी. थोड़ी देर बाद आरोपी हुजैफा वापस आया और उसे लेकर सिटी अस्पताल पहुंचा, जहां उसका इलाज शुरू हुआ.

सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हुई है, गंभीर रूप से झुलसे अबुल रहमान का अस्पताल में इलाज जारी है. पुलिस ने सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर 29 नवंबर तक हिरासत में भेज दिया है और मामले की जांच जारी है.
 

Featured Video Of The Day
Mathura Yamuna Expressway Deadly Accident: 'काल' बन रहा घना कोहरा! आप भी ये गलती तो नहीं कर रहे?
Topics mentioned in this article