मुंबई एयरपोर्ट का कल सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगा रनवे

पोस्ट-मानसून मेंटेनेंस के बाबत मुंबई एयरपोर्ट का मंगलवार को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रनवे रहेगा. इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मुंबई:

पोस्ट-मानसून मेंटेनेंस के बाबत मुंबई एयरपोर्ट का मंगलवार को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रनवे रहेगा. इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी गई है.  

छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (CSMIA) द्वारा किए गए ट्वीट में कहा गया, " हमारे मानसून के बाद रनवे के निवारक रखरखाव के हिस्से के रूप में, हमने मुंबई हवाई अड्डे पर मंगलवार, 18 अक्टूबर, 2022 को 11.00 बजे से 17.00 बजे तक रनवे को बंद करने की योजना बनाई है."

CSMIA ने कहा कि हर दिन 800 से अधिक  विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ के साथ, मानसून के बाद रखरखाव का यह वार्षिक अभ्यास सटीक और सावधानीपूर्वक प्रयास के साथ की जाने वाली गतिविधियों की श्रृंखला का हिस्सा है.

यह भी पढ़ें -
"कांग्रेस के नए अध्यक्ष को गांधी परिवार के विचारों को सुनना चाहिए" : पी चिदंबरम
-- दुनिया को आत्मनिर्भर भारत की छवि दिखाएगा डिफेंस एक्सपो : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

Featured Video Of The Day
Parliament Winter Session: PM Modi ने संसद में NDA MPs के साथ की अहम बैठक, दिया कौनसा मंत्र?
Topics mentioned in this article