बीमारी, बेबसी और... 81 साल के बुजुर्ग ने 74 साल पत्नी का गला काटा,फिर की सुसाइड की कोशिश

घटना के समय दंपति का बेटा घर से बाहर गया हुआ था. घर अंदर से बंद होने के कारण, लौटने पर उसने दरवाजा तोड़ा और मां को खून से लथपथ मृत और पिता को गंभीर रूप से घायल पाया. उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मुंबई के वसई में 81 वर्षीय गैब्रियल परेरा ने अपनी 74 वर्षीय पत्नी आर्टिना की चाकू से गला काटकर हत्या की
  • पति-पत्नी लंबे समय से गर्दन, पीठ, घुटने सहित कई बीमारियों से ग्रसित थे और स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे
  • घटना के बाद गैब्रियल ने आत्महत्या के प्रयास में अपनी कलाई की नसें काट लीं और गंभीर रूप से घायल हो गए
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

साथ जीने-मरने की कसमें खाने वाले पति-पत्नी बुढ़ापे में एक-दूसरे का बड़ा सहारा होते हैं, लेकिन मुंबई में एक 81 साल के बुजुर्ग ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया, जिसे सुनकर सबके रौंगटे खड़े हो गए. अपनी पत्नी का गला चाकू से काट दिया और खुद भी आत्महत्या का प्रयास किया. बताया जा रहा है कि दोनों पति-पत्नी बीमार रहते थे और उनका बेटा भी है. जिस समय ये घटना हुई बुजुर्ग का बेटा घर पर नहीं था. जानें पूरा मामला

81 वर्षीय बुजुर्ग ने उठाया ये कदम

बता दें कि मुंबई के वसई निवासी 81 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी 74 वर्षीय पत्नी की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी और फिर खुद भी आत्महत्या करने का प्रयास किया. इस घटना की जानकारी मीरा-भायंदर-वसई-विरार पुलिस ने दी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी दोनों लंबे समय से बीमार थे. दोनों गर्दन, पीठ, घुटने और अन्य बीमारियों से पीड़ित बताए जा रहे हैं.

बुजुर्ग को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है

शनिवार रात करीब 8:30 बजे, गैब्रियल परेरा (उम्र 81) ने अपनी पत्नी आर्टिना परेरा (उम्र 74) पर रसोई के चाकू से हमला कर उनकी हत्या कर दी. इसके बाद उन्होंने उसी चाकू से अपनी कलाई की नसें काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की. परेरा को गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वह फिलहाल जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं.

घटना के समय बुजुर्ग का बेटा बाहर गया हुआ था

घटना के समय दंपति का बेटा घर से बाहर गया हुआ था. घर अंदर से बंद होने के कारण, लौटने पर उसने दरवाजा तोड़ा और मां को खून से लथपथ मृत और पिता को गंभीर रूप से घायल पाया. उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी. वसई पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया. गैब्रियल परेरा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 103(1) (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है. हालांकि, अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. स्थानीय पुलिस आगे की जांच कर रही है.

Featured Video Of The Day
Bareilly Violence: बरेली हिंसा के गुनाहगार, अब बुलडोजर से हिसाब! | UP News
Topics mentioned in this article