मुंबई में ED ऑफिस की इमारत में लगी भीषण आग

मुंबई के ईडी दफ्तर में बीती रात भीषण आग लग गई. आग को लेवल-3 की श्रेणी का घोषित किया है. दमकल विभाग के कई दल मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुंबई के ईडी दफ्तर में लगी भीषण आग
मुंबई:

दक्षिण मुंबई के ‘बलार्ड एस्टेट' इलाके में शनिवार देर रात प्रवर्तन निदेशालय (ED) के कार्यालय की इमारत में भीषण आग लग गई. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. अधिकारियों ने बताया कि शनिवार देर रात दो बजकर 31 मिनट पर दमकल विभाग को कुरिमभॉय रोड पर ग्रैंड होटल के पास बहुमंजिला इमारत ‘कैसर-ए-हिंद' में आग लगने की सूचना मिली. इसी इमारत में प्रवर्तन निदेशालय का ऑफिस है.

आग को लेवल-3 की श्रेणी का घोषित किया है.दमकल विभाग के कई दल मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू किया. दमकल विभाग के नियंत्रण कक्ष ने पुष्टि की कि करीब साढ़े तीन बजे आग ‘स्तर-2' तक बढ़ गई जिसे आम तौर पर भीषण आग माना जाता है.

एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि आग पांच मंजिला इमारत की चौथी मंजिल तक सीमित रही. अधिकारी ने बताया कि आठ दमकल गाड़ियां, छह टैंकर, एक बचाव वैन, एक त्वरित प्रतिक्रिया वाहन और एक एम्बुलेंस समेत अन्य राहत संसाधनों को मौके पर तैनात किया गया. अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है.

Featured Video Of The Day
PM Modi Japan Visit: भारत क्यों कहता है यार हो तो जापान जैसा | Trump Tariff | X Ray Report
Topics mentioned in this article