Mumbai Election Result LIVE: कौन जीत रहा मुंबई की जंग, रुझानों में वर्ली से आदित्य उद्धव ठाकरे आगे

Maharashtra Election Results 2024: इस बार के विधानसभा चुनाव में महायुति और महाविकास अघाड़ी (MVA) के बीच मुंबई में वर्चस्व की लड़ाई देखने को मिली है. वर्ली की सीट पर आदित्य उद्धव ठाकरे और मिलिंद मुरली देवड़ा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Election Results Today Live: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इस बार किसका दिखेगा दम
मुंबई:

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), एनसीपी और शिवसेना के गठबंधन वाली महायुति को बहुमत मिल गया है. रुझानों में आदित्य उद्धव ठाकरे वर्ली से पीछे चल रहे हैं. जबकि कोलाबा से राहुल सुरेश नार्वेकर आगे चल रहे हैं और मानखुर्द शिवाजीनगर से नवाब मलिक पीछे चल रहे हैं. महायुति 288 सीटों में से 220 से अधिक पर आगे चल रही है. जबकि कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) और एनसीपी (शरद पवार) की महाविकास अघाड़ी गठबंधन ने 50 से अधिक सीटों पर बढ़त बनाई है. राज्य की 288 में से मुंबई की 36 विधानसभा सीटों पर इस बार बेहद रोमांचक मुकाबला है. इन सीटों पर वोटों की गिनती चल रही है.

एक तरफ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), एनसीपी और शिवसेना के गठबंधन वाली महायुति है तो दूसरी तरफ कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) और एनसीपी (शरद पवार) की महाविकास अघाड़ी गठबंधन है. मुंबई की कुल 36 सीटों में पर इस बार 420 से ज्यादा भी उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं इस बार मायानगरी के लोगों ने बढ़ चढ़कर वोट दिया है और 2019 का रिकॉर्ड तोड़ा है.

रुझानों में आदित्य उद्धव ठाकरे वर्ली से पीछे चल रहे हैं. जबकि कोलाबा से राहुल सुरेश नार्वेकर आगे चल रहे हैं और मानखुर्द शिवाजीनगर से नवाब मलिक पीछे चल रहे हैं.

Advertisement

जानिए आखिर मुंबई में कौन जीत हार रहा है...

महाराष्ट्र का स्कोर

पार्टीकिसके खाते कितनी सीट/रुझान
MVA56
NDA225
OTH-

 मुंबई की कौन सी सीट पर कौन सा गठबंधन है आगे-

सीटमहाविकास अघाड़ी महायुतिआगे
धारावीज्योति गायकवाड़राजेश खंडारेज्योति गायकवाड़ आगे
सायन कोळीवाडागणेश कुमार यादवकैप्टन तमिल सेल्वनकैप्टन तमिल सेल्वन आगे
वडाला    श्रद्धा श्रीधर जाधव कालिदास  कोलंबकर     कालिदास कोलंबकर
माहिम    महेश बलिराम सावंत    सदा सरवणकर
वर्ली    आदित्य उद्धव ठाकरेमिलिंद मुरली देवड़ामिलिंद मुरली देवड़ा
शिवाडीअजय चौधरीअजय चौधरी
बायकलामनोज पांडुरंग जमसुतकरयामिनी यशवंत जाधवमनोज पांडुरंग जमसुतकर
मालाबार हिलभेरूलाल दयालाल चौधरीमंगल प्रभात लोढ़ामंगल प्रभात लोढ़ा
मुंबादेवीअमीन अमीरअली पटेल शाइना एन.सीअमीन अमीरअली पटेल
कोलाबाहीरा नवाजी देवासीराहुल सुरेश नार्वेकरराहुल सुरेश नार्वेकर
बोरिवलीसंजय वामन भोसलेसंजय उपाध्यायसंजय उपाध्याय
दाहीसरविनोद घोसलकर    मनीषा अशोक चौधरीमनीषा अशोक चौधरी
मगाथाने    उदेश शांताराम पाटेकरप्रकाश सुर्वेप्रकाश सुर्वे
कांदिवली पूर्व  कालू बुधेलियाअतुल भातखलकरअतुल भातखलकर
चारकोपयशवंत जयप्रकाश सिंहयोगेश सागरयोगेश सागर
मलाड वेस्टअसलम शेखविनोद शेलारविनोद शेलार आगे
जोगेश्वरी पूर्वअनंत नरमनीषा वाईकरमनीषा वाईकर आगे
दिंडोशीसुनील प्रभु-एसएसयूबीटी आगे
गोरेगांवसमीर कमलाकर देसाईविद्या जय प्रकाश ठाकुरविद्या जय प्रकाश ठाकुर आगे
वर्सोवाहारून खानडॉ भारती लवेकरहारून खान आगे
अंधेरी वेस्टअशोक भाऊ जाधवअमीत भास्कर सातम
 
अशोक भाऊ जाधव, आगे
अंधेरी ईस्टरुतुजा रमेश लटकेमुरजी पटेल
 
मुरजी पटेल, आगे
मुलुंडराकेश शंकर शेट्टीमिहिर कोटेचा
 
मिहिर कोटेचा आगे
विकरोलीसुनील राजाराम राऊतसुवर्णा सहदेव करनजे
 
सुनील राजाराम राऊत आगे
भांडुप वेस्ट    रमेश गजानन कोरगांवकरअशोक धर्मराज पाटिल
 
रमेश गजानन कोरगांवकर आगे

घाटकोपर वेस्ट
संजय दत्तात्रेय भालेराव  राम चंद्र शिवाजी कदम    
 
राम चंद्र शिवाजी कदम आगे
घाटकोपर ईस्ट    जाधव राखी हरिश्चंद्रपराग किशोरचंद्र शाहपराग किशोरचंद्र शाह आगे
मनखुर्द शिवाजीनगरअबू आसिम आज़मी (SP)नवाब मलिकअबू आसिम आज़मी आगे
अनुशक्ति नगरफहद अहमदसना मलिकफहद अहमद आगे
चेंबुरप्रकाश फटरपेकरतुकाराम रामकृष्ण कठे
 
तुकाराम रामकृष्ण कठे आगे
विलेपार्ले    संदीप राजू नाइकपराग मधुसूदन अलवाणीपराग मधुसूदन अलवाणी आगे
चांदिवली    आरिफ नसीम खानदिलीप भाऊसाहेब लांडेदिलीप भाऊसाहेब लांडे आगे
कुर्ला (एससी)प्रवीण मनीष मोरजकरमंगेश कुडालकरमंगेश कुडालकर आगे
कलिना    संजय गोविंद पोटनिसअमरजीत अवधनारायण सिंह 
 
अमरजीत अवधनारायण सिंह आगे
बांद्रा ईस्ट        वरुण सतीश सरदेसाई    जीशान बाबा सिद्दीकीवरुण सरदेसाई, एसएसयूबीटी आगे

बांद्रा वेस्ट    
आसिफ अहमद जकारिया

आशीष शेलार

आशीष शेलार आगे

कांग्रेस ने 2019 में 30 सीटों पर उतार थे उम्मीदवार 

अगर बात 2019 में हुए चुनावों की करें तो महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने कुल 30 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. लेकिन इस बार जब वह महाविकास अघाड़ी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है तो उसने मुंबई की कुल 36 सीटों में से महज 11 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं महाविकास अघाड़ी के दूसरे घटक दल यानी शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे ने कुल 22 सीटों पर अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं.  
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Meets Auto Driver: अस्पताल पहुंचाने के लिए सैफ ने ऑटो वाले को क्या इनाम दिया?