अस्पताल ले जाने में देरी से हुई थी रेलयात्री की मौत, कांस्टेबल निलंबित

22 जुलाई को सान पाडा स्टेशन का है एक आदमी चलती ट्रेन से अचानक गिर गया, उसे अस्पताल ले जाने के बजाय पुलिस वाले दूसरी ट्रेन का इंतजार करते रहे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चलती ट्रेन से गिर गया था रेल यात्री. अस्पताल में पहुंचाने में देरी से गई जान.
मुंबई: महाराष्ट्र में ट्रेन से गिरकर घायल हुए यात्री को अस्पताल पहुंचाने में हुई देरी के चलते गई जान मामले में जीआरपी ने कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है और मौके पर तैनात होम गार्ड को हटा दिया है. यह कार्रवाई सीसीटीवी फुटेज को देखने के बाद की गई है. वाकया, 22 जुलाई को सान पाडा स्टेशन का  है एक आदमी चलती ट्रेन से अचानक गिर गया, उसे अस्पताल ले जाने के बजाय पुलिस वाले दूसरी ट्रेन का इंतजार करते रहे. जब 15 मिनट बाद दूसरी ट्रेन आई तो पुलिस वाले घायल को चलती ट्रेन में ही डालने की कोशिश कर रहे थे, पर वो उसे गाड़ी में नही चढ़ा पाये, गाड़ी उसके पहले ही चल दी. उसके बाद तीसरी ट्रेन में चढ़ा कर उसे छोड़ दिया.

ये भी पढ़ें: त्योहार पर तोहफा : बकरीद पर हावड़ा से गोरखपुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

लोकल ट्रेन यार्ड में पहुंची पर किसी ने यह नहीं जानकारी दी कि डिब्बे में एक आदमी घायल पड़ा है. उसके बाद जब पनवेल में जब गाड़ी पहुंची तब क्लीनिंग स्टाफ ने पुलिस को खबर दी. उसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

ये भी पढ़ें: तीन साल में हुए ये 10 बड़े रेल हादसे, 345 लोगों की गई जान

पुलिस सिपाही के मुताबिक घायल आदमी काफी शराब के नशे में था, उन्हें लगा कि नशा उतरने के बाद वो खुद अपने घर चला जायेगा. 

मामले में जीआरपी कमिश्नर निकित कौशिक ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. उस पुलिस सिपाही को निलंबित कर दिया गया है और होमगार्ड को हटाने के लिए लिखा गया है.
Featured Video Of The Day
Delhi Rain: भारी बारिश से यमुना का जलस्तर बढ़ा, इन इलाकों में बाढ़ का खतरा | Yamuna Water Level
Topics mentioned in this article
GRP