पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार द्वारा दिए गए बयान की महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने निंदा की है. उन्होंने कहा, "यह बहुत ही असंवेदनशील और मूर्खतापूर्ण बयान है. वह मृतकों के परिजनों पर नमक छिड़कने का काम कर रहे हैं और उनके परिजन कभी भी उन्हें माफ नहीं करेंगे. कांग्रेस नेता का यह बयान एक तरह के हमारे दुश्मनों को बढ़ावा देने वाला है".
वहीं पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजे जाने के संदर्भ में सीएम फडणवीस ने कहा, जो पाकिस्तानी नागरिक केंद्र सरकार के आदेश अनुसार देश छोड़कर जाने चाहिए उन सबको आईडेंटिफाई कर लिया गया है और उनमें से कोई भी बचा नहीं और उनको बाहर भेजने के लिए कंप्लीट ट्रैकिंग चल रही है. इसका पूरा आंकड़ा जल्दी ही पुलिस आपको देगी. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि कंफ्यूजन इसलिए क्रिएट होती है क्योंकि जो पाकिस्तानी नागरिक सिंधी समाज के हिंदू लोग लॉन्ग टर्म विजा लेकर यहां पर आए हैं उन्होंने सिटीजनशिप के लिए अप्लाई किया है. इसलिए उनको इस आदेश के तहत भारत छोड़ने का कोई आदेश नहीं है. शॉर्ट टर्म विजा पर जो नागरिक आए हैं उनको देश से बाहर भेजना था जिसके लिए महाराष्ट्र ने अपना फर्ज पूरी तरह निभाया है.
वहीं बुलेट ट्रेन को लेकर सीएम फडणवीस ने कहा कि 2028 तक इसका काम पूरा हो जाएगा. उन्होंने कहा कि बुलेट ट्रेन का काम तेजी से चल रहा है. उन्होंने कहा, उद्धव ठाकरे की महाविकास अखाड़ी सरकार में ढाई साल तक काम को रोका गया जिसकी वजह से इसमें देरी आई है. नई सरकार बनने के बाद हमने इस कार्य को गति दी है.
वहीं ईडी कार्यालय में लगी आग के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा," मैंने वहां के अधिकारियों से बात की है. सभी दस्तावेजों का मिरर इमेज बनाया हुआ है और सभी केस के सबूत का स्टोरेज कर लिया गया है. चिंता की कोई बात नहीं है.