लग्जरी याच, मिनी जेट बोट सहित 131 करोड़ की संपत्ति अटैच, मुंबई में ED का बड़ा एक्शन

केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने विदेशी धोखाधड़ी के मास्टरमाइंड पावेल प्रोजोरोव के लग्जरी याच, मिनी जेट बोट समेत 131 करोड़ की संपत्ति अटैच की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ED द्वारा जब्त की गई लग्जरी याच.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • प्रवर्तन निदेशालय ने OctaFx फॉरेक्स ट्रेडिंग घोटाले में ₹131.45 करोड़ की संपत्तियां अटैच की हैं.
  • अटैच की गई संपत्तियों में लग्ज़री याच, मिनी जेट बोट और स्पेन में दो रिहायशी मकान शामिल हैं.
  • OctaFx एक अवैध विदेशी मुद्रा ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है, जिसे सोशल मीडिया और सेलिब्रिटीज़ ने प्रमोट किया.
  • जांच में पता चला कि OctaFx ने फर्जी ई-कॉमर्स कंपनियों के नाम पर बैंक अकाउंट्स खोले थे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

ED Action in Mumbai: प्रवर्तन निदेशालय की मुंबई जोनल टीम ने OctaFx फॉरेक्स ट्रेडिंग घोटाले की जांच के सिलसिले में करीब ₹131.45 करोड़ की संपत्तियां अटैच की हैं. इन संपत्तियों में एक लग्ज़री याच, मिनी जेट बोट, लग्ज़री कार और स्पेन में दो रिहायशी मकान शामिल हैं. ये सारी संपत्तियां पावेल प्रोज़ोरोव (Pavel Prozorov) की हैं, जो OctaFx प्लेटफॉर्म का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है.

OctaFx एक अवैध विदेशी मुद्रा ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है जिसे सोशल मीडिया, IPL और कुछ सेलिब्रिटीज के ज़रिए प्रमोट किया गया. इसकी वेबसाइट्स और लॉगिन URL बार-बार बदले जाते थे ताकि धोखाधड़ी के निशान छिपाए जा सकें.

ED की जांच में सामने आया है कि OctaFx ने फर्जी ई-कॉमर्स कंपनियों के नाम से बैंक अकाउंट्स खुलवाए, जिनके डायरेक्टर्स भी फर्जी थे और दस्तावेज़ों में हेराफेरी की गई थी. इन्हीं अकाउंट्स के ज़रिए जनता से पैसे इकट्ठा किए गए और फिर उन्हें विदेशी खातों में भेज दिया गया.

9 महीने में 800 करोड़ का फ्रॉड

जांच में यह भी पता चला है कि सिर्फ 9 महीनों में OctaFx ने भारत में करीब ₹800 करोड़ का फ्रॉड किया. ये पैसा ‘फर्जी सेवाओं के इम्पोर्ट' के नाम पर स्पेन, एस्टोनिया, रूस, हांगकांग, सिंगापुर, UAE और UK की कंपनियों को ट्रांसफर किया गया, जो कि Pavel Prozorov के नियंत्रण में हैं.

इटैलियन मॉडल लग्जरी याच भी शामिल

जिन संपत्तियों को अटैच किया गया है, उनमें एक लग्जरी याच शामिल है जिसका नाम है “Cherry”. यह एक इटैलियन मॉडल की कॉमर्शियल याच है जो वेस्टर्न मेडिटरेनियन समुद्री इलाकों में क्रूज़ करती है.

अब तक 296 करोड़ की संपत्ति अटैच

अब तक ED ने ₹296 करोड़ से ज़्यादा की संपत्तियां ज़ब्त और अटैच की हैं, जिसमें स्पेन में मौजूद 19 प्रॉपर्टीज़ भी शामिल हैं. इस मामले में OctaFx और 54 अन्य आरोपियों के खिलाफ दो चार्जशीट दाखिल की गई हैं, जिन्हें स्पेशल PMLA कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. आगे की जांच अभी जारी है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Kathavachak Controversy: Akhilesh Yadav की सियासी भूल से ब्राह्मण नाराज हो गए? | News@8 |UP Politics