मुंबई में ट्यूशन जाने को कहा गया तो एक्ट्रेस के बेटे ने 50वीं मंजिल से लगा दी छलांग

मुंबई में 14 वर्षीय किशोर ने कांदिवली इलाके में स्थित ब्रुक बिल्डिंग से छलांग लगा दी.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
मुंबई:

मुंबई में एक 14 वर्षीय लड़के ने आत्महत्या कर ली, क्योंकि उसकी मां (जो लोकप्रिय हिंदी और गुजराती टीवी शो में काम कर चुकी है) के साथ ट्यूशन क्लास में जाने को लेकर मतभेद था. यह परिवार कांदिवली में ब्रूक बिल्डिंग की 51वीं मंजिल पर रहता है. बुधवार को लड़का दो मंजिल नीचे चला गया और फिर कूदकर अपनी जान दे दी.

पुलिस ने बताया कि लड़के की मां ने अपने बयान में कहा कि उसने उसे शाम 7 बजे ट्यूशन जाने के लिए कहा था, लेकिन वह आनाकानी कर रहा था.कई बार कहने के बाद आखिरकार लड़का घर से चला गया.

पुलिस ने बताया कि कुछ ही मिनटों बाद चौकीदार घर पहुंचा और अभिनेत्री को बताया कि उनका बेटा इमारत से गिर गया है. अभिनेत्री ने उसे खून से लथपथ पाया.

दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने कहा कि परिवार के बयान में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है, लेकिन विस्तृत जांच जारी है.
 

Featured Video Of The Day
Yo Yo Honey Singh: Moose Wala के गाने, Badshah से बहस और नशे की लत पर EXCLUSIVE और UNFILTERED!