इंदौर में युवक की पिटाई, वीडियो सामने आने के बाद तीन पुलिस कर्मी सस्पेंड

इंदौर में युवक की पिटाई और उसे घसीटकर सड़क के किनारे ले जाते हुए पुलिस कर्मियों का वीडियो वायरल

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
वीडियो में इंदौर के पुलिस कर्मी युवक को घसीटकर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
भोपाल:

मध्यप्रदेश के इंदौर के हीरा नगर पुलिस थाना क्षेत्र में शनिवार को देर रात बीच सड़क एक युवक की पिटाई करते और उसके सारे कपड़े उतारकर उसे घसीटकर सड़क के किनारे ले जाते हुए पुलिस कर्मियों का एक वीडियो वायरल हो गया है. इसके बाद इंदौर के पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने एएसआई और दो पुलिस आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया है. 

वायरल हो रहे वीडियो की जब जांच की गई तो पता चला कि यह वीडियो इंदौर के  हीरानगर पुलिस थाने का है. इसके बाद वीडियो में दिखाई दे रहे पुलिस के एएसआई और आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया. 

पुलिस के अनुसार इस मामले में पिटाई के शिकार हुए युवक ने स्वयं कपड़े उतार दिए थे और वह शराब के नशे में हंगामा कर रहा था. उसके साथ कुछ अन्य युवक भी थे जिन्होंने पुलिस द्वारा उन्हें रोके जाने पर अपशब्द कहे थे और डंडा भी पकड़ लिया था.

Featured Video Of The Day
Samarth By Hyundai: हमारा उद्देश्य एक समावेशी समाज बनाना है: Unsoo Kim, CEO, Hyundai Motor India Limited
Topics mentioned in this article