वीडियो में इंदौर के पुलिस कर्मी युवक को घसीटकर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
भोपाल:
मध्यप्रदेश के इंदौर के हीरा नगर पुलिस थाना क्षेत्र में शनिवार को देर रात बीच सड़क एक युवक की पिटाई करते और उसके सारे कपड़े उतारकर उसे घसीटकर सड़क के किनारे ले जाते हुए पुलिस कर्मियों का एक वीडियो वायरल हो गया है. इसके बाद इंदौर के पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने एएसआई और दो पुलिस आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया है.
वायरल हो रहे वीडियो की जब जांच की गई तो पता चला कि यह वीडियो इंदौर के हीरानगर पुलिस थाने का है. इसके बाद वीडियो में दिखाई दे रहे पुलिस के एएसआई और आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया.
पुलिस के अनुसार इस मामले में पिटाई के शिकार हुए युवक ने स्वयं कपड़े उतार दिए थे और वह शराब के नशे में हंगामा कर रहा था. उसके साथ कुछ अन्य युवक भी थे जिन्होंने पुलिस द्वारा उन्हें रोके जाने पर अपशब्द कहे थे और डंडा भी पकड़ लिया था.
Featured Video Of The Day
Bihar Elections: 243 सीटों में किसका पलड़ा भारी | NDA VS INDIA | Sumit Awasthi | Khabron Ki Khabar