MP में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बिछने लगी बिसात, "पेसा" के मुकाबले "सभा"

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि 18 साल हो गए. सरकार क्यों सो रही थी? यह सिर्फ एक नौटंकी है. इसकी मूल भावना से छेड़छाड़ करके पेसा के महत्व को नष्ट कर दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
आदिवासियों की सुरक्षा का नया कानून राष्ट्रपति के मध्य प्रदेश दौरे के दौरान लागू किया गया था.
भोपाल:

मध्य प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए शतरंज की बिसात बिछने लगी है. कांग्रेस और भाजपा अपनी-अपनी चाल चलने लगे हैं. माना जा रहा है कि इसी क्रम में भाजपा बुधवार को एक नया कानून ले आई है. यह कानून जनजातीय समुदाय को अधिक अधिकार और सुरक्षा प्रदान करती है. पंचायत विस्तार अनुसूचित क्षेत्र (पेसा) अधिनियम का उद्देश्य ग्राम सभाओं या ग्राम सभाओं की सक्रिय भागीदारी के साथ जनजातीय आबादी को शोषण से बचाना है. 

इस कानून से पहले जनजातीय समुदाय को खुश करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पिछले सितंबर में जबलपुर का दौरा किया था और गोंड स्वतंत्रता सेनानी रघुनाथ शाह और उनके बेटे शंकर शाह को समर्पित एक संग्रहालय बनाने की घोषणा की थी. फिर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनजातीय गौरव दिवस नामक जनजातीय संस्कृति का जश्न मनाने के लिए पिछले नवंबर में भोपाल का दौरा किया.

इस अवसर पर पीएम ने पुनर्निर्मित हबीबगंज रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया और इसका नाम बदलकर क्षेत्र की अंतिम गोंड रानी रानी कमलापति के नाम पर रख दिया. अब पेसा एक्ट का कार्यान्वयन देश की पहली आदिवासी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मौजूदगी में कर भाजपा आदिवासी समुदाय में अपनी पैंठ को मजबूत कर रही है. कांग्रेस भी पीछे न छूटने की पुरजोर कोशिश कर रही है. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी आदिवासी आइकन टंट्या भील के जन्मस्थान का दौरा करेंगे और एक सभा को संबोधित करेंगे. 

Advertisement

इसके लिए पार्टी निमाड़ की तीन आदिवासी बहुल विधानसभा सीटों से 50,000 लोगों को जुटाने की कोशिश करेगी. भाजपा और कांग्रेस एक-दूसरे पर आदिवासियों की उपेक्षा का आरोप लगा रही हैं. गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ''कांग्रेसी भस्मासुर की तरह होते हैं. वे जिसकी भी प्रशंसा करते हैं, उसे नुकसान पहुंचाने के लिए ही करते हैं. जब कांग्रेसी आदिवासी गौरव दिवस की आलोचना कर सकते हैं, तो उनसे किसी भी चीज़ की प्रशंसा करने की अपेक्षा करना व्यर्थ है."

Advertisement

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने पलटवार करते हुए कहा, "18 साल हो गए. सरकार क्यों सो रही थी? यह सिर्फ एक नौटंकी है. इसकी मूल भावना से छेड़छाड़ करके पेसा के महत्व को नष्ट कर दिया गया है." 2023 के अंत में राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं. कांग्रेस और भाजपा आदिवासियों के समर्थन पर नजर गड़ाए हुए हैं. राज्य की आबादी का 21.1 प्रतिशत आदिवासी हैं. मध्य प्रदेश में 230 में से 47 सीटें आदिवासियों के लिए आरक्षित हैं. 2018 में भाजपा इनमें से केवल 16 सीट जीती थी. वहीं 2013 में 31 जीती थी. कांग्रेस ने 2013 में 15 तो 2018 में 30 सीटें जीती थीं.

Advertisement

यह भी पढ़ें-

कनाडा के प्रधानमंत्री को चीन के राष्ट्रपति ने रौब दिखाने की कोशिश की, मिला टका सा जवाब, देखें वीडियो
Shraddha Murder Case: श्रद्धा के पिता को शुरू से ही पसंद नहीं था आफताब, दो बार देखकर होने लगा था शक
बर्थडे के पहले मंदिर की तरह बना केक काटकर विवादों में घिरे कमलनाथ, बीजेपी ने साधा निशाना

 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: क्या Donald Trump के Peace प्लान को मानेंगे Zelensky? सुनिए क्या कहा?