VIDEO: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की कार ने बाइक सवार को मारी टक्‍कर, पूर्व CM ने खुद अस्पताल में भर्ती कराया

दिग्विजय सिंह, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष के कोडक्या गांव के घर पर शोक व्यक्त करने पहुंचे थे. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हादसा उस वक्‍त हुआ जब रामबाबू अपनी बाइक को मोड़ रहा था

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की गाड़ी ने गुरुवार को राजगढ़ में एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. टक्‍कर लगने के बाद दिग्विजय ने न सिर्फ अपनी गाड़ी को रुकवाया बल्कि खुद घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे भोपाल के चिरायु अस्पताल रेफर किया गया है. जानकारी के मुताबिक, घायल युवक की स्थिति स्थिर है.  दिग्विजय, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष के कोडक्या गांव के घर पर शोक व्यक्त करने पहुंचे थे. 

दोपहर करीब 3:00 बजे जब वे निकले तो जीरापुर के पास बाइक सवार 20 साल का रामबाबू बागरी, काली फॉर्चुनर में सवार दिग्विजय सिंह की गाड़ी से टकराकर गिर गया. रामबाबू बागरी परोलिया का रहने वाला है. हादसा उस वक्‍त हुआ जब रामबाबू अपनी गाड़ी को मोड़ रहा था.

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy: भारत ने पाकिस्तान को 241 रनों पर सीमित किया