रिश्‍ते शर्मसार : दो भाइयों ने चचेरी बहन से किया रेप, बचाने आई दादी को भी बनाया 'शिकार'

लड़की की दादी ने पुलिस को बताया कि जब उसने आरोपियों से किशोरी को बचाने की कोशिश की तो उन्‍होंने उसके साथ भी रेप किया

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
जबलपुर:

मध्‍य प्रदेश के जबलपुर में दो भाइयों को कथित तौर पर अपनी 16 वर्षीय चचेरी बहन और उसकी 65 वर्षीय दादी के साथ रेप के मामले में गुरुवार को गिरफ्तार किया गया है. चचेरी बहन की बाद में अंदरूनी चोटों के कारण मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. एसपी दिलीप शेंडे ने न्‍यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि 21-22 आयु वर्ग के इन दोनों आरोपियों ने रांझी में किशोरी के साथ रेप करने के बाद उसकी पिटाई थी जिसके कारण इसकी 22 अगस्‍त को अस्‍पताल में मौत हो गई.

नाबालिग लड़की मुंबई से रक्षाबंधन के लिए यहां आई थी. अविवाहित होने के कारण इसे दफना दिया गया था लेकिन उसके पिता को अपने दो भतीजों की गतिविधियों पर शक हुआ और उन्‍होंने रांझी पुलिस स्‍टेशन में शिकायत दर्ज कराई. लड़की की दादी ने पुलिस को बताया कि जब उसने आरोपियों से किशोरी को बचाने की कोशिश की तो उन्‍होंने उसके साथ भी रेप किया.   उन्‍होंने बताया कि लड़की की पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट अभी नहीं आई है. दोनों आरोपियों के खिलाफ IPC और POCSO एक्‍ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. 

* "मंत्री भूपेंद्र चौधरी बनाए गए UP BJP के अध्यक्ष, नई नियुक्तियों में 2024 पर नज़र
* राहुल गांधी की 'न' के बाद कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव की राह मुश्किल, यहां समझें पूरा समीकरण
* राजू श्रीवास्तव के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर, कॉमेडियन को 15 दिन बाद आया होश

Advertisement
Featured Video Of The Day
जानिए America और China एक दूसरे से क्या-क्या खरीदते हैं?
Topics mentioned in this article