अंधविश्‍वास के चलते किया जा रहा है बाघों का शिकार! मध्‍य प्रदेश में इस साल अब तक 26 बाघों की मौत 

वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो के एडिशनल डायरेक्टर ने नोटिस जारी करते हुए पेट्रोलिंग बढ़ाने और सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कहा है कि संदिग्ध खानाबदोश लोगों की तलाश करें और पुलिस थानों के अधिकारियों को सूचित करें.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
डबरा देव बीट में 26 जून को बाघ का शव मिला था.
भोपाल:

मध्‍य प्रदेश में बाघों का शिकार थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले महीने 26 जून को एक बार‍ फिर टाइगर स्‍टेट मध्‍य प्रदेश में बाघों का शिकार हो गया. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में घुसकर बाघ का शिकार किया गया और शिकारी अपने साथ उसका सिर काटकर ले गए. वन-विभाग के सूत्रों का कहना है कि इस तरह से शिकार का मकसद तंत्र-मंत्र और अंधविश्वास हो सकता है.

डबरा देव बीट में 26 जून को बाघ का शव मिला था,  जिसके बाद 29 जून को वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो ने बाघों के शिकार के खतरे को लेकर सतपुड़ा, पेंच, तडोबा, अमनगढ़, कॉर्बेट, पीलीभीत, राजाजी समेत बालाघाट, गढ़चिरौली, चंद्रपुर जैसे इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.

सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश
वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो के एडिशनल डायरेक्टर ने नोटिस जारी करते हुए इन इलाकों में पेट्रोलिंग बढ़ाने और सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश दिए हैं. पत्र में ये भी कहा गया है कि टेंट, मंदिरों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टेशनों या खाली इमारतों में संदिग्ध खानाबदोश लोगों की तलाश करें और संबंधित सभी पुलिस थानों के अधिकारियों को सूचित करें.

Advertisement

टाइगर स्ट्राइक फोर्स कर रही जांच
वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एनडीटीवी को बताया हमने खुफिया तंत्र को और मजबूत किया है, जो साप्ताहिक हाट बाजार हैं वहां नजर रख रहे हैं. जो हंटिंग ट्राइब्स हैं, वहां तलाशी ले रहे हैं. ये काम किसी संगठित गिरोह का नहीं लग रहा है, क्योंकि वो शिकार के बाद नाखून, खाल सारी चीजें ले जाते हैं. यहां स्थानीय विश्वास है कि एक पूजा में बाघ के अंग रखने से पैसे की बारिश होती है. भोपाल से टाइगर स्ट्राइक फोर्स के लोग जांच कर रहे हैं.

Advertisement

अब तक 26 बाघों की मौत
इस साल में मध्यप्रदेश में अब तक 26 बाघों की मौत हो चुकी है. वन विभाग का कहना है कि इसमें से कई मौतें आपसी झगड़े में हुई हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* मध्य प्रदेश के सतना में सरकार की 'लाडली बहना योजना' में तकनीकी चूक या भ्रष्टाचार?
* मध्‍य प्रदेश में वन विभाग की भूमि से हटाए गए अवैध मकान, दिग्विजय सिंह धरने पर बैठे
* प्रियंका गांधी ने शुरू किया चुनाव अभियान, कांग्रेस ने कर्नाटक के बाद मध्‍य प्रदेश में भी दी 5 गारंटी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Storm में फंसा Indigo Plane, Pakistan के एयरस्पेस से बचकर Srinagar में कैसे उतरा? | NDTV Xplainer
Topics mentioned in this article