चप्पल चोरी हुई, यदि ....शराब पीकर नशा नहीं हुआ, पुलिस और आबकारी इन शिकायतों पर हैरान

मध्यप्रदेश वाकई अजब है, सबसे गजब है... प्रदेश के उज्जैन जिले से आए दो मामलों के बारे में सुनकर आप भी यही कहेंगे

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में पुुलिस को चप्पल चोरी होने की शिकायत की गई है.
भोपाल:

उज्जैन में देसी शराब खरीदने वाले एक शख्स ने साक्ष्य के साथ आबकारी थाने पर गृह मंत्री के नाम आवेदन देते हुए शिकायत प्रस्तुत की तो आबाकरी अधिकारी भी हैरान रह गए और शराबी को जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. इससे शिकायतकर्ता अब नाराज है. बहादुरगंज में रहने वाले लोकेन्द्र सोठिया ने 12 अप्रैल को दो बोतल देसी शराब खरीदी लेकिन नशा नहीं होने पर उसने इसकी शिकायत आबकारी विभाग को की, साथ ही उसकी एक प्रति गृहमंत्री को भी भेजी. सुनवाई शनिवार 7 मई तक भी नहीं हुई तो उसने अब उपभोक्ता अदालत में जाने की बात कही है और कहा कि ''मैं कार्रवाई इसलिए भी चाहता हूं कि जो शराब पीते हैं उनके साथ न्याय हो.''

वहीं खाचरौद तहसील के गांव तारोद में चप्पल चोरी की शिकायत थाने पहुंच गई है. शिकायतकर्ता को पुलिस ने आश्वासन दिया गया है कि जो भी जांच के बाद निष्कर्ष निकलेगा वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

खाचरोद से 18 किलोमीटर दूर ग्राम तारोद की ग्राम पंचायत चांपाखेड़ा में रहने वाले जितेंद्र पिता गोवर्धन ने अपने आवेदन में कहा कि ''श्रीमान मेरे घर से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बीती रात मेरी 180 रुपये की काले रंग की चप्पल चोरी कर ली गई. यदि उक्त व्यक्ति किसी अन्य जगह चोरी करके मेरी चप्पल वहां छोड़ देता है तो उस मामले में मुझे फंसाया जा सकता है क्योंकि मेरी चप्पलों का किसी अन्य व्यक्ति द्वारा अनुचित प्रयोग किए जाने पर मैं जवाबदार नहीं रहूंगा. ऐसी सूचना आपको दे रहा हूं आप इसे गंभीरता से लेकर उचित कार्रवाई करें.''

Advertisement

मौजूदा चौकी प्रभारी अशोक कटारे ने आवेदन लेकर व्यक्ति को आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि जो भी उचित कार्रवाई होगी वह की जाएगी. थाना प्रभारी रवींद्र यादव ने भी कहा है कि व्यक्ति से पूछताछ और अन्य साक्ष्य के आधार पर जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी की जाएगी. उन्होंने शिकायतकर्ता को भी आश्वासन दिया है उसके साथ किसी भी तरह से गलत नहीं होने दिया जाएगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका
Topics mentioned in this article