इंदौर में स्कूल वैन में अचानक लगी आग, चालक के सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में आधा दर्जन विद्यार्थी, जो कि गांधीनगर से माणिकबाग की ओर एक स्कूल वैन में जा रहे थे. उनकी स्कूल वैन में अचानक से आग लग गई. वहीं, सेना के जवानों और राहगीरों ने पानी डालकर आग पर किसी तरह काबू पाया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

मध्यप्रदेश/इंदौर: जिले के एरोड्रम थाना क्षेत्र में स्कूल वैन में आग लगने का मामला सामने आया है. हालांकि, आग लगने से कोई नुकसान नहीं हुआ है. सेना के जवानों और राहगीरों ने आग पर पानी डालकर बुझाया दिया. आग लगने की घटना के तुरंत बाद कुछ बच्चों ने राहगीरों की मदद से फोन कर अपने परिजनों को घटना की सूचना दी. इस घटना में किसी भी छात्र के घायल होने की खबर नहीं है.

शुक्रवार सुबह इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में आधा दर्जन विद्यार्थी, जो कि गांधीनगर से माणिकबाग की ओर एक स्कूल वैन में जा रहे थे. उनकी स्कूल वैन में अचानक से आग लग गई. वहीं, सेना के जवानों और राहगीरों ने पानी डालकर आग पर किसी तरह काबू पाया. आग लगने का कारण वैन में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

एरोड्रम थाने के सामने बने बीएसएफ कैंप के पास स्कूल वैन में धुआं उठा, तो ड्राइवर की तत्परता से सभी बच्चों को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया. वहीं, कुछ ही गेर में आग इतनी भड़क गई कि उसने पूरी वैन को ही अपने चपेट में ले लिया. आग लगने के बाद राहगीरों और सेना के कुछ जवानों की मदद से आग पर काबू पाया गया. लेकिन देर होने पर कोई बड़ा हादसा हो सकता था और गाड़ी में बैठे सभी बच्चे आज की चपेट में आ सकते थे. लेकिन फिलहाल सभी बच्चे को सुरक्षित निकाल लिया गया है.

ये भी पढ़ें :- 

Featured Video Of The Day
Bareilly Violence Row: बावालियों पर योगी का एक्शन! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Yogi