मध्य प्रदेश के खंडवा में छात्रा से कथित तौर पर छेड़खानी के आरोप में एक छात्र की बेरहमी से पिटाई की गई. घटना 3 जनवरी को एक शॉपिंग मॉल की पार्किंग में हुई. उसी दिन स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी गई. वीडियो वायरल होने के बाद बुधवार को स्थानीय पुलिस ने युवक के खिलाफ लड़की से छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया था. उसकी शिकायत पर 3 जनवरी को ही उसके साथ मारपीट करने के आरोप में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की थी. इसके एक पखवाड़े बाद बुधवार को पिटाई करने वाले 6 आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया.
खंडवा शहर काजी सैयद निसार अली के नेतृत्व में मुस्लिम समुदाय का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को खंडवा जिला पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने मुस्लिम युवक पर हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. खंडवा के एसपी विवेक सिंह ने कहा, "वायरल वीडियो से आरोपियों की पहचान कर ली गई है. सभी 6 युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच जारी है."
शहर काजी सैय्यद निसार अली का कहना है, 'एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो कि कुछ दिन पहले का है. पीड़ित युवक एसएन कॉलेज में पढ़ता है. उसके साथ एक साजिश की गई. कॉलेज के सामने शॉपिंग मॉल की पार्किंग में ले जाकर खंडवा शहर के असामाजिक तत्वों ने उसकी बेरहमी से पिटाई की. हमने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर मारपीट करने वालों पर अपहरण और मॉब लिचिंग की धाराओं में नामजद केस दर्ज करने की मांग की है. पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करने का भरोसा दिया है.'
ये भी पढ़ें:-
UP : भदोही में युवती से छेड़खानी, यौन उत्पीड़न के मामले में युवक गिरफ्तार
अब इन्डिगो की फ्लाइट में नशे में धुत यात्रियों ने की एयरहोस्टेस से छेड़खानी, कैप्टन से मारपीट