MP: आधी रात को अर्धनग्न हालत में युवती को गाली देते हुए थाने ले गई पुलिस, जांच के आदेश

युवती को अर्धनग्न हालत में पुलिस वैन में बिठाकर थाने ले जाया गया. शर्मिंदा किया और जाातिसूचक गालियां दी. लड़की रहम के लिए गिड़गिड़ाती रही लेकिन पुलिस अपनी हरकत से बाज नहीं आई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मध्य प्रदेश में युवती के साथ हुई शर्मनाक हरकत, आलाअधिकारियों ने जांच के आदेश दे दिए हैं
भोपाल:

मध्य प्रदेश में पुलिस को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. पुलिस ने आधी रात को एक युवती और दो लोगों को बस से हिरासत में लिया. युवती को कथित तौर पर अर्धनग्न हालत में पुलिस वैन में बिठाकर थाने ले जाया गया, शर्मिंदा किया और जाातिसूचक गालियां दी. लड़की रहम के लिए गिड़गिड़ाती रही लेकिन पुलिस अपनी हरकत से बाज नहीं आई.इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग पुलिस की हरकत पर सवाल उठा रहे हैं.

वीडियो में होम गार्ड का जवान युवती को जातिसूचक गालियां देता दिख रहा है. वीडियो में महिला होम गार्ड के जवान के कपड़े पहने लेने की गुहार लगाती नजर आ रही है. वह और वहां मौजूद स्थानीय लोग इससे मना कर देते हैं. महिला को जबरदस्ती अर्धनग्न हालत में जबरदस्ती थाने ले जाया जाता है. 

रीवा के पुलिस सुपरिटेंडेंट ने बताया कि जांच के आदेश दे दिए गए हैं. 100 डायल के माध्यम से सूचना मिली थी कि बस में घटनाक्रम घटा है. पुलिस पहुंची तो लड़की के साथ एक लड़का और बस का ड्राइवर था. लड़की को लेकर थाने पहुंचे थे ताकि उनके साथ दुर्घटना न हो. लड़की की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच के आदेश दे दिए गए हैं. 

Featured Video Of The Day
Stock Market News: भारत के निवेशक बहुत संभलकर रहें, बाजार में निवेश करें, तो लंबे समय का सोच कर करे!
Topics mentioned in this article