विदिशा के रयपुरा में घरों में भरा बारिश का पानी, लोगों ने शिवराज सिंह के जयकारे लगाए

मध्यप्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला जारी, विदिशा जिले के रयपुरा में बस्तियों में दो से तीन फुट पानी भरा

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के रयपुरा में बारिश का पानी घरों में घुस गया.
भोपाल:

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के विदिशा (Vidisha) जिले में भारी बारिश (Heavy rain) के कारण रयपुरा (Raipura) क्षेत्र में घरों में पानी भर गया है. यहां के निवासियों ने नेताओं के विकास के नाम पर नारे लगाए. सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के जयकारे लगाने के साथ उन्होंने कहा कि शायद इससे उन्हें मुआवजा मिल जाएगा. रयपुरा क्षेत्र में बस्तियों में दो से तीन फुट पानी भरा है. घरों में पानी भरने से लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. 

लगातार हो रही बारिश की वजह से विदिशा जिले के रयपुरा क्षेत्र में कई घरों में पानी भरने की खबर आई है. यहां के रहवासियों ने घर में घुसे पानी से बचने के लिए खटिया पर रात गुजारी. नाराज लोगों ने अपना विरोध जताने का अलग तरीका अपनाया. उन्होंने विदिशा के विकास और शिवराज सिंह चौहान के जयकारे लगाए. उनका कहना है कि शहर का विकास किया. आम जनता का विकास हुआ हो या नहीं हुआ हो नेताओं का विकास हुआ है. शायद शिवराज सिंह चौहान के जयकारे लगाने से उन्हें जल्द मुआवजा मिल जाएगा. 

लोगों ने बताया कि घरों में दो से तीन तीन फुट पानी भरा है. घरों में खाने पीने का सामान और बिजली के उपकरण पानी की वजह से पूरी तरह खराब हो चुके हैं.

मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में सोमवार को तीसरे दिन भी भारी बारिश जारी रही जिससे राज्य की राजधानी भोपाल और जबलपुर सहित कुछ जिलों में स्कूल बंद रहे. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार को रेड अलर्ट जारी किया है जिसमें राज्य के पश्चिमी हिस्सों में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक वर्षा के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. प्रदेश के बड़े हिस्से में नदियां, नाले और अन्य जल स्त्रोत उफान पर हैं और पानी छोड़ने के लिए कई बांधों के द्वार खोल दिए गए हैं. 

पश्चिमी मध्य प्रदेश में कई सड़कों पर कम दृश्यता के कारण वाहनों की आवाजाही कम रही. प्रदेश के कुछ निचले इलाकों में जलजमाव की खबरें हैं. आईएमडी ने लोगों को मूसलाधार बारिश के बीच यात्रा करने से बचने की सलाह दी है.

सोमवार को भोपाल और आसपास के इलाकों में भारी बारिश हुई. अधिकारियों ने बताया कि मूसलाधार बारिश के कारण भोपाल और जबलपुर सहित कुछ जिलों में सोमवार को स्कूल बंद रहे. मौसम के पूर्वानुमान के बाद अधिकारियों को रविवार शाम को स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी करने का फैसला किया.

Advertisement

आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि 24 घंटे की अवधि में सोमवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक भोपाल में 190.5 मिमी बारिश हुई इसके बाद गुना में 174.9 मिमी, सागर में 173.9 मिमी, रायसेन में 162 मिमी और जबलपुर में 160 मिमी बारिश हुई.

भोपाल में तेज हवा के साथ बारिश से सड़कों के किनारे कई पेड़ उखड़ गए और कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित होने के साथ-साथ यातायात भी प्रभावित हुआ. भोपाल नगर निगम के कर्मचारी रास्ते में गिरे पड़े पेड़ों और शाखाओं की सफाई करते दिखे.

Advertisement

आईएमडी के भोपाल कार्यालय के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी वेद प्रकाश सिंह ने बताया, ‘‘भोपाल और सागर के पास मध्य प्रदेश के मध्य भागों में दबाव बना हुआ है. इसलिए आज रात तक भोपाल, नर्मदापुरम, सागर और ग्वालियर संभाग में बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है.''

दबाव के पश्चिम की ओर (मध्य प्रदेश में गुना और राजस्थान की ओर) बढ़ने की संभावना है. अधिकारी ने कहा कि जब मध्य प्रदेश में दबाव पश्चिम की ओर बढ़ जाएगा इसके परिणामस्वरूप इंदौर, और उज्जैन संभागों में भी रात में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है .

Advertisement

उन्होंने कहा कि पूर्वी मध्यप्रदेश में मानसून की बारिश थोड़ी कम हो गई है. उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में लगभग पूरे राज्य में बारिश हुई है. सिंह ने कहा कि मंगलवार से बारिश की गतिविधि कम होने की उम्मीद है.

(इनपुट भाषा से भी)

बस्तर में भारी बारिश के बीच नक्सलियों से निपटने के लिए जंगल में तैनात हैं जवान

Advertisement
Featured Video Of The Day
Karnataka में DK Shivakumar ने गाया RSS गीत! क्या Congress छोड़ BJP जॉइन करेंगे? सियासत गरमाई
Topics mentioned in this article