MP : स्वास्थ्य विभाग के क्लर्क के घर पर मिले 80 लाख रुपये, छापे के बाद पी लिया फिनायल

छापे के बाद क्लर्क हीरो केसवानी ने फिनायल पी लिया, उसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही

विज्ञापन
Read Time: 16 mins

भोपाल में क्लर्क के घर पर ईओडब्लू के छापे में 80 लाख रुपये मिले हैं.

भोपाल:

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल में स्वास्थ्य विभाग (health department) के क्लर्क हीरो केसवानी के घर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) का छापा पड़ा है. बताया जा रहा है कि इस क्लर्क के घर से अस्सी लाख की रकम नगद मिली है. छापे के बाद 54 वर्षीय हीरो केसवानी ने फिनायल पी लिया. उसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. 

क्लर्क हीरो केसवानी सतपुड़ा भवन में पदस्थ है. आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर EOW ने कोर्ट से ऑर्डर लेने के बाद उसके घर पर छापा मारा है. अब तक की जांच में टीम को अस्सी लाख का कैश और प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले हैं. कारवाई  अभी जारी है.

छापे में सोने और चांदी की वस्तुएं भी मिली हैं. हीरो केसवानी स्वास्थ्य शिक्षा विभाग में सीनियर क्लर्क हैं.  

वरिष्ठ लिपिक हीरो केसवानी का घर भोपाल के उपनगरीय क्षेत्र बैरागढ़ में है. इसी घर में आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापा मारा गया. छापे की कार्रवाई से बचने के लिए लिपिक ने घर में रखा फिनाइल पी लिया जिसके बाद उसे तुरंत हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां उसका इलाज चल रहा है.

भोपाल ईओडब्ल्यू के पुलिस अधीक्षक राजेश मिश्रा ने समाचार एजेंसी भाषा को बताया, ‘‘आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर वरिष्ठ लिपिक हीरो केसवानी के आवास पर छापा मारा गया है.'' उन्होंने कहा कि छापे की कार्रवाई फिलहाल जारी है इसलिए कुल कितनी संपत्ति का खुलासा हुआ है इसका मूल्यांकन कार्रवाई समाप्त होने के बाद किया जा सकेगा.

उन्होंने बताया कि सुबह केसवानी ने छापे के कार्रवाई का विरोध करते हुए दल के सदस्यों के साथ हाथापाई की और बाद में घर में रखा फिनाइल जैसा द्रव पी लिया. इसके बाद उल्टी होने पर उसे शासकीय हमीदिया अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.

Advertisement

राजेश मिश्रा ने कहा कि शुरुआती तौर जांच में लिपिक के घर से कुल चार करोड़ रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्ति होने का अनुमान है. ईओडब्ल्यू अधिकारी ने कहा कि केसवानी का एक पेंटहाउस वाला आवासीय घर और उसमें महंगा सजावटी सामान भी पाया गया. इस मकान की कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये है.

अधिकारी ने कहा कि लाखों की राशि केसवानी के परिवार के सदस्यों के बैंक खातों में जमा पाई गई और अधिकांश संपत्ति उसने अपनी पत्नी के नाम पर खरीदी. उसकी पत्नी एक गृहिणी है और उसके पास आय का कोई अन्य स्रोत नहीं है.

Advertisement
Topics mentioned in this article