''राम और कृष्ण की तरह भगवान के अवतार हैं PM नरेंद्र मोदी'' : मध्‍य प्रदेश सरकार के मंत्री का बयान

कमल पटेल ने कहा, ‘‘हमारे धर्म और संस्कृति में कहा गया है कि जब भी भारत पर कोई संकट आया और अत्याचार बढ़े तो भगवान, मानव के रूप में अवतार लेते हैं.’’

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
भोपाल:

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री और भाजपा नेता कमल पटेल (Kamal Patel) ने कहा कि कांग्रेस द्वारा किए गए अत्याचार, भ्रष्टाचार और देश की संस्कृति के विनाश से बने निराशा के माहौल को खत्म करने के लिए भगवान राम और कृष्ण की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘भगवान के अवतार' के रूप में जन्म हुआ है. सोमवार को हरदा में पत्रकारों से बात करते हुए पटेल ने कहा प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पूरे किए गए कार्य जैसे भारत को विश्व गुरु बनने की राह पर ले जाना, देश को भ्रष्टाचार से मुक्त करना और लोक कल्याण सुनिश्चित करना, एक सामान्य व्यक्ति द्वारा पूरे नहीं किए जा सकते.

'दलबदल' के बाद बीजेपी ने यूपी की सीट वितरण रणनीति में किया बदलाव

पटेल ने कहा, ‘‘हमारे धर्म और संस्कृति में कहा गया है कि जब भी भारत पर कोई संकट आया और अत्याचार बढ़े तो भगवान, मानव के रूप में अवतार लेते हैं.''उन्होंने कहा कि भगवान राम ने मानव के रूप में अवतार लिया था और राक्षस रावण को मारकर व अन्य बुरी शक्तियों को हराकर लोगों की रक्षा कर ‘‘रामराज्य'' की स्थापना की थी. मंत्री ने कहा कि कंस के अत्याचार बढ़े तो भगवान कृष्ण ने जन्म लिया और कंस की क्रूरताओं को समाप्त कर आम लोगों को राहत दिलाई.पटेल ने कहा, ‘‘ इसी तरह जब कांग्रेस के अत्याचार बढ़े..भ्रष्टाचार बढ़ा, जातिवाद बढ़ा, देश की संस्कृति नष्ट हो गई और चारों और निराशा का माहौल व्याप्त था, तब इसे समाप्त करने के लिए नरेंद्र मोदी का जन्म हुआ.''उन्होंने कहा कि भारत प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विश्व गुरु बन रहा है, जिन्होंने भ्रष्टाचार मुक्त सरकार दी और आम लोगों का कल्याण भी सुनिश्चित किया है.

विरोधियों के पास कोई मुद्दा नहीं 11 सालों से नशा करने का ही आरोप लगा रहे : भगवंत मान

Advertisement

पटेल ने कहा, ‘‘ये असंभव कार्य हैं जिन्हें एक आम आदमी पूरा नहीं कर सकता है. यदि संभव होतो तो यह 60 वर्षों में हो सकता था. इसलिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एक अवतारी पुरुष हैं और उन्होंने असंभव कार्य किए हैं. वह भगवान के अवतार हैं.''मालूम हो कि पटेल ने पिछले नवंबर माह में कहा था कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आदिवासी नायक टंट्या भील के अवतार है. आदिवासी दंतकथाओं में टंट्या भील को भारतीय ‘‘रॉबिन हुड'' के तौर पर जाना जाता है.

Advertisement
BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर को विवादित नारा लगाने को लेकर EC का नोटिस

Featured Video Of The Day
Chandigarh Firing On Police: चंडीगढ़ में बदमाशों ने पुलिसवाले पर चलाई गोली, CCTV में कैद हुई घटना
Topics mentioned in this article