द कश्मीर फाइल्स' के निर्माता विवेक अग्निहोत्री से भिड़ा एमपी का आईएएस, कार्रवाई की तैयारी

Kashmir Files Row : आईएएस नियाज खान के इस विवादित बयान पर मध्य प्रदेश के एक मंत्री ने रविवार को कहा कि इस बारे में वह कार्मिक विभाग को पत्र लिख कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
The Kashmir Files को लेकर लगातार छिड़ी है जुबानी जंग
भोपाल:

कश्मीरी पंडितों को लेकर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) पर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. अब इस फिल्म के निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री ( Vivek Agnihotri) और मध्य प्रदेश के एक आईएएस अधिकारी नियाज खान के बीच जुबानी जंग सामने आई है. मध्य प्रदेश के आईएएस के अधिकारी ने 'कश्मीर फाइल्स' के निर्माता से भारत में ‘कई राज्यों में मुसलमानों की हत्याओं' पर भी एक फिल्म बनाने की मांग की.  नियाज खान (MP IAS Niaz Khanने कहा कि  अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भी इंसान है और देश के नागरिक हैं. उन्होंने कहा, फिल्म से हो चुकी 150 करोड़ की कमाई का हवाला दिया और अग्निहोत्री से मांग रखी कि वो इस फिल्म की पूरी कमाई को कश्मीरी पंडितों के बच्चों की शिक्षा और उनके लिए घरों के निर्माण में लगा दें.

आईएएस के इस विवादित बयान पर मध्य प्रदेश के एक मंत्री ने रविवार को कहा कि इस बारे में वह कार्मिक विभाग को पत्र लिख कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे. इस फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने नियाज खान पर पलटवार करते हुए कहा कि आप बताएं कि आप अपनी पुस्तकों की रॉयल्टी एवं आईएएस के अपने ओहदे के रूप में कश्मीरी पंडितों की कितनी मदद की. नियाज खान अब तक सात उपन्यास लिख चुके हैं. 

Advertisement

मध्य प्रदेश लोक निर्माण विभाग में उप सचिव नियाज खान ने ट्वीट कर कहा था, ‘कश्मीर फाइल्स पंडितों के दर्द को दिखाती है. उन्हें पूरे सम्मान के साथ कश्मीर में महफूज रहने की अनुमति दी जाए. लेकिन फिल्म निर्माता को कई राज्यों में बड़ी तादाद में मुसलमानों की हत्याओं को दिखाने के लिए भी एक फिल्म बनानी चाहिए.” अधिकारी ने कहा कि वह इस मुद्दे पर एक पुस्तक लिखने की योजना भी बना रहे हैं ताकि 'द कश्मीर फाइल्स' जैसी फिल्म की तरह किसी फिल्म निर्माता द्वारा इस पर भी फिल्म बनाई जा सके और अल्पसंख्यकों के दर्द को भारतीयों के सामने लाया जा सके. 

Advertisement

मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, नियाज खान फिरकापरस्ती की बात कर रहे हैं और उन्हें पद पर रहने का अधिकार नहीं है. जिस प्रकार से नियाज खान ने ये बयानबाजी कर ट्वीट वार शुरू किया है, ये सर्विस रूल्स के भी खिलाफ है. उन्होंने कहा, वो एक प्रशासकीय पद पर बैठे हैं. उन्हें अपनी सीमाओं का आभास होना चाहिए था. वह सर्विस रूल्स की सीमाओं का उल्लंघन कर रहे हैं. आज मैं कार्मिक विभाग को पत्र लिख रहा हूं कि इस तरह की हरकत कोई कर रहा है तो निश्चित रूप से उसके खिलाफ कदाचार का केस भी चलना चाहिए और उन्हें उनके आईएएस के पद से हटाना चाहिए.

Advertisement

खान ने दूसरा ट्वीट करते हुए कहा, फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स' से 150 करोड़ की कमाई हो चुकी है. बहुत अच्छा है. लोगों ने कश्मीरी पंडितों की भावनाओं का बहुत सम्मान किया है. मैं फिल्म निर्माता का सम्मान करता हूं कि वो पूरी कमाई को कश्मीरी पंडितों के बच्चों की शिक्षा और उनके लिए घरों के निर्माण के लिये दे दें. यह एक महान दान होगा. फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने पलटवार करते हुए ट्वीट किया, ‘सर नियाज खान भोपाल आ रहा हूं 25 मार्च को. मुझे मुलाकात करने के लिए समय दें, ताकि हम मिल सकें और विचारों का आदान-प्रदान कर सकें कि हम कश्मीरी पंडितों की कैसे मदद कर सकते हैं. आप अपनी पुस्तकों की रॉयल्टी एवं आईएएस के रूप में अपने ओहदे के साथ कैसे उनकी मदद कर सकते हैं.

Advertisement

'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म के निर्माता अभिषेक अग्रवाल और निर्देशक विवेक अग्निहोत्री हैं. ये फिल्म 1990 के दशक में कश्मीर घाटी से कश्मीरी पंडितों के नरसंहार एवं पलायन पर आधारित है, जो 11 मार्च को रिलीज हुई है. अनुपम खेर, पल्लवी जोशी एवं मिथुन चक्रवर्ती इसमें मुख्य भूमिका में हैं. मध्य प्रदेश और गुजरात समेत कुछ बीजेपीशासित राज्यों ने फिल्म को टैक्स फ्री किया है.

- ये भी पढ़ें -

* 'द कश्मीर फाइल्स' पर बढ़ते विवादों के बीच फिल्म के डायरेक्टर को दी गई 'Y' कैटगरी सुरक्षा
* The Kashmir Files Box Office Collection Day 7: 100 करोड़ के करीब पहुंची द कश्मीर फाइल्स, बंपर कमाई जारी
* सत्य से बहुत दूर है 'द कश्मीर फाइल्स' : उमर अब्दुल्ला

फिल्म 'कश्मीर फाइल्स' को लेकर केरल कांग्रेस के ट्वीट से विवाद उपजा

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: एक सायरन पर Odesa शहर के लोग कैसे खौफ में आ जाते हैं | Vladimir Putin
Topics mentioned in this article