MP: ड्रग्स पेडलर बेटे को बचाने के लिए पुलिस की कार पर चढ़ी महिला, VIDEO वायरल

नरसिंहपुर के गोटेगांव इलाके में एक महिला कथित ड्रग पेडलर बेटे को बचाने के लिए पुलिस की चलती कार के बोनट पर चढ़ गई, जिसका वीडियो अब तेज़ी से वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुलिस की कार को रोकने के लिए बोनट पर चढ़ी महिला
नरसिंहपुर:

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां गोटेगांव इलाके में सोमवार को एक महिला पुलिस की कार के बोनट पर चढ़ गई, पुलिस महिला के कथित ड्रग पेडलर बेटे को कार में बैठाकर पुलिस स्टेशन ले जा रही थी. लेकिन महिला कार को रोकने की कोशिश करते हुए पुलिस की कार पर चढ़ गई. जिसका वीडियो अब तेज़ी से वायरल हो रहा है.

दरअसल, पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि ड्रग पेडलर गोटेगांव इलाके में हैं. इस सूचना के मिलते ही पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई. पुलिस ने जाल बिछाया और फुरहा चौक के पास रानू समेत दो आरोपियों को पकड़ लिया. इस दौरान जब पुलिस कार में ड्रग पेडलेर को पकड़कर ले जा रही थी तब महिला पुलिस की कार के बोनट पर चढ़ गई और कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन पुलिस भी गाड़ी चलाती रही. पुलिस स्टेशन पर पहुंचकर जैसे ही पुलिस ने कार रोकी तो महिला को भी गिरफ्तार कर लिया गया.  


इस घटना का वीडियो स्थानीय लोगों ने रिकॉर्ड कर लिया था. वहीं अब इस मामले में 3 पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है और विभागीय जांच शुरू कर दी गई है.
 

Featured Video Of The Day
Top News: Himachal Landslide | UP Flood | Bihar Flood | Dharali Rescue Operation | Delhi Weather