MP News : मंदसौर जिले में अवैध शराब पीने से तीन की मौत, कमलनाथ ने साधा शिवराज सरकार पर निशाना

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और आबकारी विभाग की टीम गांव में पहुंची और जांच की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.
भोपाल:

मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के पिपलिया मंडी थाना क्षेत्र के ग्राम खखराई में अवैध शराब पीने के बाद तीन युवकों की मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल 2 को जिला चिकित्सालय मंदसौर में एडमिट कराया गया है. आशंका जताई जा रही है कि जहरीली शराब पीने से इनकी मौत हुई है. 

गौरतलब है कि यह प्रदेश के वित्त और आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा का विधानसभा क्षेत्र है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और आबकारी विभाग की टीम गांव में पहुंची और जांच की जा रही है. परिजनों ने बताया कि मृतकों ने शराब का सेवन किया था. शराब कहां से लेकर आए थे इस बारे में जानकारी ली जा रही है. 

Advertisement

मां ने शराब के पैसे नहीं दिए तो हत्या कर दिल, किडनी और आंतें निकालीं, कलयुगी बेटे को मौत की सजा

Advertisement

पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है और अधिकारियों ने घटनाक्रम की पुष्टि की है. हालांकि मृतकों की मौत जहरीली शराब से हुई या नहीं हुई इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी. जिले के डीएम मनोज पुष्प ने घटना के बाद इस क्षेत्र के आबकारी उप निरीक्षक नरेंद्र डामोर को निलंबित कर दिया है और अवैध शराब के ठिकानों को ध्वस्त करने की कार्रवाई भी शुरू कर दी है. उधर इस मामले पर सियासत भी शुरू हो गई है. 

Advertisement
Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस मामले पर प्रदेश सरकार को घेरते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है, 'शिवराज सरकार में प्रदेश के उज्जैन , मूरैना , भिंड , ग्वालियर के बाद अब प्रदेश के मंदसौर ज़िले के खंकराई गाँव में ज़हरीली शराब से 3 लोगों की मौत व कुछ लोगों की गंभीर हालत की ख़बर सामने आयी है? प्रदेश के आबकारी मंत्री के क्षेत्र की यह स्थिति? पता नहीं शिवराज सरकार में माफिया कब गढ़ेंगे, कब टगेंगे, कब लटकेंगे? माफ़ियाओ के हौसले बुलंद?'

यूपी में शराब माफिया के 'वर्चस्‍व' को लेकर प्रियंका गांधी वाड्रा का 'वार', कहा-सरकार सोई है, क्‍या जंगलराज..

साथ ही उन्होंने लिखा है, 'मै सरकार से मांग करता हूं कि इस पूरी घटना की उच्च स्तरीय जांच हो, पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद हो. शिवराज जी की पूर्व की घोषणा अनुसार दोषियों व ज़िम्मेदारों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो.'

वहीं प्रदेश के वित्त और आबकारी मंत्री और इस विधानसभा क्षेत्र से विधायक जगदीश देवड़ा ने भी ट्वीट कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई किए जाने की बात कही है. उन्होंने लिखा है, 'ग्राम खखराई जिला मन्दसौर की घटना में आबकारी उप निरीक्षक नरेंद्र डामर को निलंबित किया गया है एवं आगे की कार्रवाई लगातार जारी है. इस घटनाक्रम में जो भी दोषी हैं, उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.'

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension : Jammu से Rajasthan तक Chinese Bomb की तरह Fail हुआ Pakistan Drone
Topics mentioned in this article