एमपी के मंत्री ने कहा- देश में 15-20 साल में अफगानिस्तान जैसे हालात न हो जाएं, मजबूती से तैयार रहें

मध्यप्रदेश के मंत्री हरदीप सिंह डंग ने कहा, हमारे घरों में तो बकरी का बच्चा घुस जाए तो उसे भगाने के लिए लकड़ी भी नहीं होती है

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मध्यप्रदेश के मंत्री हरदीप सिंह डंग.
भोपाल:

मध्यप्रदेश के मंत्री हरदीप सिंह डंग का विवादित बयान सामने आया है. डंग ने कहा कि 15-20 सालों में हमारे यहां अफगानिस्तान जैसे हालात न हो जाएं, इसलिए मजबूती से तैयार रहें. रतलाम में शनिवार को नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग ने उज्ज्वला योजना कार्यक्रम में कहा कि जो अफगानिस्तान में हो रहा है, वो 15-20 साल में यहां पर भी ना हो, इसलिए मजबूती से तैयार रहना चाहिए. हमारे घरों में तो बकरी का बच्चा घुस जाए तो उसे भगाने के लिए लकड़ी भी नहीं होती है.

इस मामले में पत्रकारों द्वारा सवाल पूछे जाने पर मंत्री ने कहा कि घर में बकरी या कुत्ते घुस जाएं तो भगाने के लिए लकड़ी होना चाहिए. तैयारी का मतलब मन तैयार हो तो सब तैयारी हो जाती है. हरदीप सिंह डंग कार्यक्रम में महिला हितग्राहियों को संबोधित कर रहे थे.

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती द्वारा दिए गए शराबबंदी के बयान पर मंत्री हरदीप सिंह डंग ने कहा कि इस पर हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता निर्णय करेंगे.

Featured Video Of The Day
Delhi: Cyber Extortion का सनसनीखेज मामला आया सामने, American Model बन लड़कियों को किया Blackmail