भारतीय सेना की एक टुकड़ी युद्ध अभ्यास 2025 के 21वें संस्करण में भाग लेने के लिए अमेरिका के अलास्का पहुंच गई है यह अभ्यास फोर्ट वेनराइट में 1 से 14 सितंबर तक चलेगा, जिसमें हेलिबोर्न ऑप्स और पर्वतीय युद्ध शामिल हैं. भारतीय सैनिक अमेरिका के 11वें एयरबोर्न डिवीजन के साथ संयुक्त सामरिक अभ्यास, यूएएस/काउंटर-यूएएस ट्रेनिंग लेंगे.