प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)की पंजाब यात्रा के दौरान सुरक्षा में चूक ( security lapse) के मामले ने सियासी रंग ले लिया है. घटना के दिन बुधवार को इस मसले को लेकर पंजाब राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला था. गुरुवार को पीएम की लंबी उम्र की कामना करते हुए मध्य प्रदेश में महामृत्युंजय जाप किया गया, जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान और राज्य बीजेपी प्रमुख वीडी शर्मा शामिल हुए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पीएम मोदी की दीर्घायु और रक्षा के लिए भोपाल के गुफा मंदिर में महामृत्युंजय का जाप किया. शिवराज आज दोपहर एक बजे गुफा मंदिर पहुंचे. उधर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में प्रधानमंत्री की दीर्घायु के लिए जाप किया, इसके साथ ही ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में भी जाप हो रहा है.
MP: पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक मामले को लेकर 'सियासत', सीएम शिवराज सिंह ने किया महामृत्युंजय जाप
गुरुवार को पीएम की लंबी उम्र की कामना करते हुए मध्य प्रदेश में महामृत्युंजय जाप किया गया, जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान और राज्य बीजेपी प्रमुख वीडी शर्मा शामिल हुए.
विज्ञापन
Read Time:
5 mins
सीएम शिवराज सिंह ने पीएम मोदी की दीर्घायु के लिए गुफा मंदिर में महामृत्युंजय का जाप किया.
भोपाल:
Featured Video Of The Day
Syed Suhail: Yogi Vs Akhilesh, बुलडोजर एक्शन पर आर-पार | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Bareilly | UP
Topics mentioned in this article