मध्यप्रदेश : खरगोन जिले के सेगांव में धर्मांतरण से संबंधित वीडियो वायरल, दो गिरफ्तार

पुलिस ने की कार्रवाई, तीन लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया, अरुणाचल प्रदेश का निवासी एक आरोपी फरार

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
वीडियो में एक आरोपी लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करता हुआ दिखाई दे रहा है.
भोपाल:

मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के ग्राम सेगांव के रसगांव में धर्मांतरण को लेकर एक वीडियो वायरल हो गया है. इसको लेकर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक महिला व पुरुष को गिरफ्तार किया है. वहीं एक आरोपी फरार हो गया है. ऊन पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी ने कहा कि एक वायरल वीडियो का मामला सामने आया है. इसमें एक व्यक्ति 22 लोगों के लिए कह रहा है कि वे ईसाई बन चुके हैं. पुलिस ने इस मामले में  तीन लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज  किया है. 

इसमें से गांव की एक महिला, जिसने केरल में पढ़ाई की थी, का अरुणाचल प्रदेश के रहने वाले एक मारसन लाय नामक व्यक्ति से होने के बाद वह व्यक्ति  साल में तीन बार इस गांव में  आया. यहां पर आकर उसने इलाज किया और पानी के छींटे डालकर लोगों को क्रिश्चियन बनाने का प्रयास किया. 

Advertisement

पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. इसमें से एक महिला और विजय सिंह नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने कहा है कि फरार आरोपी मारसन लाय को  शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा. इस तरह के प्रकरण आएंगे तो पुलिस इसमें कार्रवाई करेगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Akhilesh Yadav का बड़ा दांव, BSP Supremo Mayawati के पूर्व मंत्री SP में | PDA vs CM Yogi | UP News
Topics mentioned in this article