Madhya pradesh:द्वादश ज्योर्तिलिंगों में से एक मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर के महाकाल मंदिर में सोमवार सुबह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत (RSS chief Mohan Bhagwat) भस्मारती में शामिल हुए. उन्होंने करीब ढाई घंटे का समय मंदिर में बिताया. उधर कल श्रद्धालुओं ने सुबह से लाइन में लगकर भस्मारती की इजाज़त ली, पर्ची कटवाई जिसे देर शाम अचानक इन्हें निरस्त कर दिया गया. माना जा रहा है कि सरसंघचालक की सुरक्षा की दृष्टि से श्रद्धालुओं को भस्मारती में शामिल होने की इजाज़त निरस्त की गई है.
महाकाल मंदिर में दर्शन को पहुंचे BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय, पुजारियों को रोका गया तो हुआ हंगामा
संघ प्रमुख सोमवार सुबह 4 बजे महाकाल मंदिर पहुंचे और भस्म आरती में बाबा महाकाल के दर्शन किए. इसके बाद गर्भ गृह में महाशिवरात्रि के पहले दिन बाबा महाकाल का पूजन और अभिषेक किया.लेकिन ठीक एक दिन पहले देश-दुनिया से आए आम श्रद्धालुओं ने सुबह से लाइन में लगकर भस्म आरती की जो इजाज़त ली थी,उसे निरस्त कर दिया गया. कुछ श्रद्धालुओं ने कहा, 'ये लोग बोल रहे हैं कल का दर्शन नहीं होगा. सुबह 5 बजे से लाइन में खड़े हैं. ना खाना खाया, ना पानी, ना दवाई ली. हम लोग डायबिटीज वाले हैं. पांच टिकट का पैसा ले लिया अभी बोल रहे हैं कोई आने वाला है. उनके लिये हम रूकेंगे क्या? मोहन भागवत आ रहे हैं न, इसलिये कर रहे हैं. बता दें, संघ प्रमुख डॉ. भागवत 19 से 22 फरवरी तक उज्जैन में रहेंगे. वे इस्कॉन मंदिर में रुके हैं, इस साल उनका प्रवास मालवा प्रांत में है जहां वो संघ की बैठकों के सामाजिक कार्यक्रमों में भी उपस्थित रहेंगे.