मध्यप्रदेश : कलेक्टर ने मुलाकात नहीं की तो उनके बंगले के बाहर धरने पर बैठ गए एमएलए

चंदला के विधायक राजेश प्रजापति कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के सरकारी निवास में गेट के बाहर धरने पर बैठ गए हैं

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के सरकारी निवास में गेट के बाहर धरने पर बैठे विधायक राजेश प्रजापति.
भोपाल:

मध्यप्रदेश में चंदला के विधायक राजेश प्रजापति कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के सरकारी निवास में गेट के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. उनका आरोप है कि वे दलित हैं इसलिए उनकी उपेक्षा की जा रही है. उनका ये भी कहना है कि राज्य सरकार दलितों, आदिवासियों और किसानों की हितैषी है. ऐसे में अधिकारी सरकार की मंशा के खिलाफ व्यवहार करते हैं. 

राजेश प्रजापति ने कहा कि अधिकारी क्षेत्र की समस्याओं को नहीं सुनना चाहते हैं जो कि गलत है. विधायक का आरोप है कि वो लोगों की समस्याओं को लेकर कलेक्टर से मिलने शाम चार बजे कलेक्ट्रेट पहुंचे, एक घंटे इंतजार के बाद कलेक्टर ने मुख्यमंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के बाद मिलने की बात कही, लेकिन वे वीसी के बाद सीधे बंगले निकल गए. 

विधायक उनके पीछे बंगले पहुंचे तो गेट के सुरक्षाकर्मी ने कलेक्टर से बात करके विधायक से कह दिया कि कलेक्टर बंगले में नहीं हैं.

Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: Gaza से लेकर Yemen तक दनादन हमले भी और धमका भी रहा है इजराइल | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article