उज्जैन: बकरियों का खेत में घुसना नागवार गुजरा शख्स को, बच्चों समेत 6 की पिटाई की

घटना उज्जैन जिले के घाटिया इलाके की है. यहां बकरी चराने को लेकर विवाद हुआ. बकरियां रास्ता भटककर एक खेत में चली गई थी. इसको लेकर खेत मालिक ने बकरियों को पालने परिवार के साथ मारपीट की.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बकरी से फसल चरने पर हुए विवाद में 6 लोग घायल
उज्जैन:

मध्य प्रदेश के उज्जैन में बकरी चराने को लेकर विवाद और मारपीट की खबर सामने आई है. दरअसल, कुछ बकरियां चरते हुए हमलावर के खेत में चली गई. यह बात खेत मालिक को इतनी नागवार गुजरी उसने बकरी चरा रहे बच्चों समेत उसके परिवार की पिटाई कर दी. बकरी के फसल चरने को लेकर हुए विवाद में 6 लोग घायल हुए हैं.

घटना उज्जैन जिले के घाटिया इलाके की है. यहां बकरी चराने को लेकर विवाद हुआ. बकरियां रास्ता भटककर एक खेत में चली गई. इसको लेकर खेत मालिक का उस परिवार से विवाद हो गया जिसकी बकरियां थी. विवाद इतना बढ़ गया कि खेत मालिक और उसके साथियों ने परिवार के साथ मारपीट की. उन्हें डंडों से पीटा. यहां तक बच्चों को भी नहीं छोड़ा. घायलों का इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया. 

वीडियो: बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल! सूअर, बकरियों का डेरा बना अस्पताल

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: Uttam Nagar Seat पर लौटेंगे Kejriwal या होगा कमल का कमाल? जनता ने कर दिया साफ!
Topics mentioned in this article