शादी की रस्म का विरोध करते एक को मारी गोली, 'जय श्री राम' के लगाए नारे, लाठी-डंडे लेकर पहुंची थी भीड़

मंदसौर जिले के भेसोदा मंडी में बाबा रामपाल के अनुयायियों द्वारा कराई जा रही एक शादी के दौरान हुई वारदात

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

एडीशनल एसपी अमित वर्मा ने घटना की जानकारी दी.

भोपाल:

मध्यप्रदेश में मंदसौर जिले के भेसोदा मंडी में रविवार को बाबा रामपाल के अनुयायियों द्वारा एक शादी का कार्यक्रम किया जा रहा था जिसमें कुछ लोगों ने आकर कार्यक्रम में आए लोगों के साथ मारपीट की तथा फायरिंग भी की. फायरिंग की इस घटना में कार्यक्रम के आयोजक देवीलाल मीणा को एक गोली सीने में लगी. उनकी कोटा हॉस्पिटल ले जाते वक्त मौत हो गई.

मिली  जानकारी के मुताबिक राजस्थान सीमा से लगे भेसोदामंडी में रविवार को रामपाल के अनुयायियों द्वारा शादी का आयोजन चल रहा था जिसमें लगभग 10 से 15 लोग लाठी-डंडे और बंदूक लेकर आए और जय श्रीराम के नारे लगाते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी. इन बदमाशों में से एक व्यक्ति ने फायर किए जिससे देवीलाल मीणा को गोली लग गई. मौके पर अफरा-तफरी मच गई. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक लाल रंग की शर्ट में दिख रहे युवक के हाथ में पिस्टल है. उसके साथ आए लोग जय श्रीराम के नारे भी लगा रहे हैं.

मृतक देवी लाल मीणा मंदसौर जिले के ही शामगढ़ थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव के रहने वाले थे जो दो बार गांव के सरपंच भी रह चुके थे और भाजपा समर्थित नेता थे. 

Advertisement

इस मामले में एडिशनल एसपी अमित वर्मा ने बताया कि भेसोदा मंडी के वैभव मैरिज गार्डन में शादी का कार्यक्रम था. रामपाल के समर्थकों द्वारा वहां शादी करवाई जा रही थी. दोपहर में 2:00 बजे के लगभग 10-15 लोग वहां पहुंचे और कहने लगे कि तुम गलत तरीके से शादी करवा रहे हो. उन्होंने लोगों के साथ मारपीट की और फायरिंग की जिसमें एक व्यक्ति देवीलाल को गोली लगी. उनको कोटा हॉस्पिटल रेफर किया गया है. अभी जानकारी मिली है कि उनकी मृत्यु हो गई है.  इस मामले में कुल 11 आरोपी है जिन्हें नामजद किया गया है इसके अलावा और भी अन्य लोग हैं. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ललित, मंगल और कमल को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनका बैकग्राउंड पता लगाया जा रहा है.

Advertisement

भेसोदा मंडी में पुलिस बल लगाया जा रहा है. जिस पूर्व सरपंच देवीलाल मीणा की हत्या हुई है वह अपने इलाके में बाबा रामपाल महाराज का उच्चस्तरीय अनुयायी माना जाता है.

Advertisement
Topics mentioned in this article