मध्य प्रदेश : शादी में बिजली कटौती के चलते आपस में बदल गए दूल्हे और दुल्हनें!

उज्जैन जिले के गांव असलाना में शादी समारोह में बिजली गुल होने से हुई गड़बड़ का पता चलने पर आनन-फानन में दूल्हों-दुल्हनों की अदला-बदली करके फेरे करवाए गए

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
भोपाल:

मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के असलाना में शादी समारोह के दौरान बिजली गुल हो जाने के कारण हैरान कर देने वाला मामला सामने आया. शादी में चल रही पूजा के दौरान दो दुल्हनें आपस में बदल गईं. वे दोनों दुल्हनें अपने लिए तय दूल्हे के बजाय दूसरे दूल्हे के साथ बैठ गईं और शादी के लिए पारंपरिक पूजा करने लगीं. जब फेरे के लिए दुल्हनों को दूल्हे के पास बैठाया गया तो गलती का अहसास हुआ और अफरा तफरी मच गई. इसके बाद दोनों परिवारों ने आपस मे बैठकर तय किया कि जिस दूल्हे से जिस दुल्हन का रिश्ता तय हुआ था उसी के साथ फेरे करवाए जाएं. इसके बाद फेरे पड़े और दोनों दुल्हनों की विदाई की गई.

उज्जैन जिले के बड़नगर रोड पर स्थित ग्राम असलाना के रमेशलाल रेलोत की तीन बेटियों और एक बेटे का विवाह कार्यक्रम 5 मई को था.  इसमें तीन बेटियों में कोमल का राहुल से, निकिता का भोला और करिश्मा का गणेश से विवाह तय हुआ था. निकिता और करिश्मा दोनों की बारात बड़नगर के ग्राम दंगवाड़ा से आई थी.

एक दूल्हे के मामा ने बताया कि बड़ी बेटी कोमल की बारात दोपहर में आ गई थी और उसके फेरे भी हो चुके थे. इधर बिजली कटौती के चलते शाम सात बजे से ही गांव में बिजली नहीं थी. भोला और गणेश दोनों की बारात रात करीब 11 बजे पहुंची. बारात के स्वागत के बाद दोनों दूल्हों को मायमाता पूजने के लिए कमरे में ले जाया गया. वहां पर बिजली कटौती के चलते अंधेरा था और दोनों दुल्हनों ने एक समान पोशाकें पहन रखी थीं. यहीं गड़बड़ हो गई और निकिता गणेश के पास व करिश्मा भोला के साथ बैठकर शादी की रस्मों को निभाने लगी. पूरा कार्यक्रम होने के बाद जब दोनों दूल्हों और दुल्हनों को फेरे के लिए ले जाया गया तो वहां पर दुल्हन बदलने की बात पता चलते ही हड़कंप मच गया. इस पर परिवारों में विवाद की स्थिति बन गई और आनन-फानन में दोनों दूल्हा-दुल्हनों की अदला-बदली की गई. इसके बाद शादी की रस्म अदा की गई और दोनों दुल्हनें अपने-अपने पतियों के साथ ससुराल के लिए रवाना हो गईं.  

Advertisement

दुल्हनों के पिता रमेश लाल ने बताया कि दोनों दुल्हनें बदली जरूर थीं लेकिन कुछ देर के लिए. एक विवाह की एक रस्म होती है, माता के पूजन की, उसके बाद फेरे होने से पहले सभी को पता चलते ही जिस दूल्हे से रिश्ता तय हुआ था उसी से शादी करके दोनों लड़कियों को विदा कर दिया गया है. 

Advertisement

शादी वाले परिवार ने आरोप लगाया कि रोज शाम सात बजे से रात 12 बजे तक बिजली कटौती होती है. शादी वाले दिन भी बिजली कटौती के कारण दुल्हनें बदल गईं. दोनों के फेरे सुबह 5 बजे करवाए गए.दोनों ही परिवारों ने किसी भी प्रकार से दूसरी बार फेरे की बात से साफ़ इनकार किया है. उनका कहना है कि फेरे तो जिससे शादी तय हुई उसी के साथ लिए गए हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election Express: दिल्ली चुनाव की सभी अहम खबरें फटाफट अंदाज में... | Delhi Election
Topics mentioned in this article