दवा तमिलनाडु में बनी तो वहां आंदोलन क्यों नहीं कर रहे...कफ सिरप मौत मामले में MP CM ने कांग्रेस को घेरा

कोल्ड्रिफ कफ सिरप के सेवन के बाद कथित तौर पर किडनी खराब होने से मध्यप्रदेश के 22 बच्चों की मौत हो गई. मृतकों में से अधिकांश छिंदवाड़ा जिले के हैं. तमिलनाडु सरकार ने श्रीसन फार्मा की फैक्टरी में कथित तौर पर निर्मित “दूषित” कफ सिरप के सेवन से मध्यप्रदेश के बच्चों की मौत के बाद उक्त फैक्टरी को सील कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कफ सिरप से बच्चों की मौत का मामला राजनीतिक विवाद ले चुका है, CM मोहन यादव ने कांग्रेस पर तीखा हमला किया
मुख्यमंत्री ने कहा कि कफ सिरप तमिलनाडु में बना है इसलिए कांग्रेस को वहां जाकर आंदोलन करना चाहिए था
MP सरकार ने जिम्मेदारों को पकड़ने के लिए कार्रवाई की और तमिलनाडु से रंगनाथन को गिरफ्तार कर दस्तावेज जब्त किए
भोपाल:

मध्य प्रदेश में कफ सिरप से हुई बच्चों की मौत का मामला अब राजनीतिक रंग ले चुका है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कई तीखे सवाल उठाए. एनडीटीवी से खास बातचीत में उन्होंने कहा, "दवाई तमिलनाडु में बनी है, तो कांग्रेस वहां आंदोलन क्यों नहीं कर रही?" मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि विपक्ष का काम अक्सर विपक्ष करता है, लेकिन कांग्रेस अपनी जिम्मेदारियां से भागती हुई नजर आई है.

कांग्रेस को तमिलनाडु में आंदोलन करना चाहिए

सीएम मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस ने जब शासन चलाया उन लोगों ने किस तरीके से चलाया वो पूरा देश जानता है. लेकिन यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस तरह से राज्यों में बीजेपी की सरकार बनी है हम जवाबदेही से चलते हैं, व्यवस्थाओं को सुव्यवस्था में बदलना भी जानते हैं. कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा.. तमिलनाडु में बनी दवाई है. अब कांग्रेस को तमिलनाडु में जाकर आंदोलन करना चाहिए, लेकिन नहीं करेगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें : कप सिरप पीने से गई 18 बच्चों की जान, फिर भी IMA क्यों कर रहा गिरफ्तार डॉक्टर की रिहाई की मांग?

Advertisement

अपराधी कोई भी हो हम उसे छोड़ेंगे नहीं

CM ने कहा कि उनकी निगाह केवल अपनी राजनीति और केवल वोट की राजनीति के लिए है कांग्रेस के चरित्र के ऊपर निर्भर करता है. मुख्यमंत्री ने आगे कहा की हमने न केवल संवेदनशीलता से राज्य की जिम्मेदारी को निभाया है बल्कि जो जिम्मेदार था उसको हमारी पुलिस तमिलनाडु में जाकर पकड़ कर आई है. हमने कहा है कि अपराधी कोई भी हो हम उसे छोड़ेंगे नहीं. इसी बीच एमपी सीएम ने ये भी आरोप लगाया कि तमिलनाडु सरकार राज्य में निर्मित एक कफ सिरप के सेवन से उनके प्रदेश के 22 बच्चों की मौत से जुड़े मामले की जांच में सहयोग नहीं कर रही है.

Advertisement

तमिलनाडु सरकार को कार्रवाई करने को कहा

सीएम मोहन यादव ने कहा कि उनकी सरकार बच्चों के जीवन से खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शेगी. उन्होंने तमिलनाडु सरकार से इस मामले में “ठोस कदम” उठाने और “उचित कार्रवाई” करने का आग्रह किया. सीएम ने बृहस्पतिवार को नागपुर के उन अस्पतालों का दौरा किया, जहां तमिलनाडु में निर्मित कोल्ड्रिफ कफ सिरप के सेवन के चलते बीमार पड़े बच्चों का इलाज किया जा रहा है. उन्होंने चिकित्सकों से बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ली और पीड़ित परिजनों से भी बात की.

Advertisement

ये भी पढ़ें : जहरीले कफ सिरप से एक और बच्‍चे की मौत, अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर पहुंचा मामला, WHO ने भारत से पूछे ये 4 सवाल

सिरप के सेवन से अब तक 22 बच्चों की मौत

कोल्ड्रिफ कफ सिरप के सेवन के बाद कथित तौर पर किडनी खराब होने से मध्यप्रदेश के 22 बच्चों की मौत हो गई. मृतकों में से अधिकांश छिंदवाड़ा जिले के हैं. मध्यप्रदेश पुलिस ने इस मामले में तमिलनाडु स्थित श्रीसन फार्मा के मालिक रंगनाथन को गिरफ्तार कर लिया।.  पुलिस ने कांचीपुरम स्थित उसकी फैक्टरी से कुछ दस्तावेज भी जब्त किए. पत्रकारों से मुखातिब यादव ने कहा, “मध्यप्रदेश पुलिस ने तमिलनाडु से कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है. हालांकि, तमिलनाडु सरकार अपेक्षित सहयोग नहीं कर रही है. वहां के औषधि नियंत्रक से संबंधित दवा की उचित रिपोर्ट अपेक्षित है.”

Featured Video Of The Day
Pawan Singh Vs Khesarilal, चुनावी मैदान में 'स्टार वॉर'! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon